Headlines

लोकसभा चुनाव 2024 Phase1 Voting Live: लोकसभा की 102 सीटों पर वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. बता दें कि पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की साख दांव पर लगी है. शाम तक पहले चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव खत्म हो जाएंगे.

 

102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

देश की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग सेंटर के बाहर कतारें लगी हैं. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है.

 

कमलनाथ ने डाला वोट

कांग्रेस नेता कमलनाथ, नकुलनाथ और उनके परिवार ने वोट डाल दिया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत होगी.

 

  • अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें: अमित शाह

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.

    युवा भारी संख्या में वोटिंग करें, बनाएं रिकॉर्ड: पीएम मोदी

    मतदान शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024