Headlines

PM मोदी बोले- राहुल को वायनाड में संकट दिख रहा:नांदेड़ रैली में कहा- जैसे अमेठी छोड़कर भागना पड़ा, वैसे वायनाड छोड़कर भागेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली की जहां उन्होंने पहले चरण में वोट देने वालों को धन्यवाद दिया। पीएम ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा- इंडी गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा। वायनाड में राहुल को संकट दिख रहा है। जैसे वे अमेठी छोड़कर भागे हैं, उन्हें वायनाड छोड़कर भी भागना पड़ेगा।

4 जून के बाद एक दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे इंडी गठबंधन वाले- PM
पीएम ने कहा कि 4 जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेगा। मैं मतदाताओं को कहता हूं कि आइए जी-भरकर एनडीए को वोट दीजिए। एनडीए को वोट करना है। कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी है। आज भी एनडीए सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है।

आजादी के 6 दशकों बाद पहली बार हमने करोड़ों गरीब महिलाओं को शौचालय देने का अभियान छेड़ दिया। तब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले लोग मजाक उड़ाते थे।

पीएम का आरोप- विदर्भ में कांग्रेस के रवैए से किसान कमजोर हुए
पीएम ने नांदेड़ में इंडी गठबंधन को लेकर यह भी कहा कि आपकी समस्याओं का ये कभी समाधान कर सकते हैं क्या? कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और विदर्भ-मराठवाड़ के आसपास दम घोंटने वाला काम किया है। इस क्षेत्र में सूखे की स्थिति पानी का संकट एक दिन में नहीं पैदा हुआ है। कांग्रेस के रवैए के चलते किसान कमजोर होते गए। लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा।

हमने विदर्भ के श्रीअन्न को दुनिया में पहचान दिलाई
अब 80 फीसदी से ज्यादा घरों में नल से जल आने लगा है। अपर गंगा प्रोजेक्ट चल रहा है। किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा के तहत दिलाया। नांदेड़ के किसानों को 1300 करोड़ से ज्यादा किसान सम्मान निधि से मिले। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को पहचान दी, श्री अन्न कहा। ये यहां बहुत पैदा होते हैं। ये दुनियाभर में सुपरफूड बोला जा रहा है।

मोदी की गारंटी कांग्रेस के दिए जख्मों का इलाज करना है मोदी ने कहा- कांग्रेस के दिए हर जख्म का इलाज करना ये मोदी की गारंटी है। इस क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेस वे और समृद्धि महामार्ग जैसी वर्ल्ड क्लास रोड मिली है। उड़ान योजना के तहत नांदेड़ एयरपोर्ट को फिर से शुरू किया गया। पीएम आवास के तहत हजारों को गरीबों को पक्के आवास मिले हैं।

ये तो अभी ट्रेलर है। अभी हमारा बहुत समय कांग्रेस के गड्ढों को भरने में गया है। अगले 5 साल में हमें मराठावाड़ और महाराष्ट्र को बहुत आगे ले जाना है। नांदेड़ की यह धरती सिख गुरुओं के चरणों से पवित्र हुई। गुरुगोविंदजी की सीख हमेशा हमारी सरकार के लिए प्रेरणा रही है।

कांग्रेस 84 का बदला अब तक सिखों से ले रही है- PM
पीएम मोदी ने कहा- हमारी सरकार को गुरुनानक देव के 500वां प्रकाशवर्ष मनाने का सौभाग्य मिला। करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को मदद मिल रही है। लंगर को टैक्स फ्री किया है। हमारी ही सरकार है जो अफगानिस्तान में संकट के समय, जब निर्दोषों की हत्याएं हुईं, धर्म स्थानों पर हमले हुए। तब हमने गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को पूरी मर्यादा के साथ भारत लाए।

ये हमारी ही सरकार है, जो बंटवारे के पीड़ितों के लिए CAA लेकर आई। ये ना होता तो अफगानिस्तान से आए भाईयों-बहनों का क्या हुआ होता। कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। ऐसा लगता है कि 84 का बदला अब तक कांग्रेस सिखों से ले रही है।

गारंटी दी थी, आज आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है
मोदी ने गारंटी दी थी कि कश्मीर को 370 से मुक्ति मिलेगी, आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है। तीन तलाक खत्म होगा, आज मुस्लिम बहनों को मुक्ति मिल चुकी है। गारंटी दी थी कि अर्थव्यवस्था को गड्ढे से निकालेंगे। आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है।

इंडी अघाड़ी वाले क्या कर रहे हैं, ये लोग सनातन को गाली दे रहे हैं। प्राणप्रतिष्ठा का बहिष्कार करने को सही ठहरा रहे हैं। पूजा-अर्चना को पाखंड बता रहे हैं। ये माफ करने योग्य है क्या। इन्हें माफ किया जा सकता है क्या?

मराठवाड़ा के विकास के लिए BJP को वोट देकर मुझे मजबूत बनाएं
मराठवाड़ इलाका नहीं, ये भारत का सुरक्षा कवच है। मुगल आए, अंग्रेज आए, लेकिन मराठा शौर्य ने सिद्ध किया कि भारत हमेशा रहने वाला है। विकसित मराठवाड़ के लिए हमें सबसे आगे खड़ा होना है। यहां के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड वोटों से जिताकर मुझे मजबूत बनाना है।

आपको काम करना है करेंगे? आपके बूथ में मतदान के पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए। ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है। दूसरा- हमें पोलिंग बूथ जीतना है। एक और काम करना है। महाराष्ट्र के घर-घर जाकर मोदी का प्रणाम पहुंचाना।

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024