लोकसभा चुनाव-2024:शाह बोले- राहुल कहते थे 370 हटाएंगे तो खून खराबा होगा, आज कश्मीर में किसी में पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं है
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को राजस्थान के उदयपुर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा- महबूबा मुफ्ती और राहुल बाबा कहते थे कि 370 हटाएंगे तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। हमें 370 हटाए 5 साल हो गए हैं। वहां किसी में पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं है।
उधर, विपक्ष के भाजपा पर लगाए जा रहे संविधान बदलने के आरोपों को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा- संविधान तो कांग्रेस के कार्यकाल में खतरे में था, जब इन्होंने इमरजेंसी लगाई थी। संविधान बदलना तो कांग्रेस की हिस्ट्री में रहा है। इमरजेंसी के दौरान जब संविधान बदलने की कोशिश की गई, तब लेफ्ट पार्टियां इनके साथ थी। आज लालू यादव इनके साथ हैं।
विपक्ष अब हार को लेकर निराश हो रहा है। इसलिए वह कह रहा है कि हम सत्ता में आए तो संविधान बदलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और हम सब ने पहले ही क्लीयर कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें…
लाइव अपडेट्स
महाराष्ट्र के नांदेड़ में PM मोदी की चुनावी सभा
पीएम मोदी महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी सभा कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि पहले चरण से जुड़ी जानकारी मिली है कि पहले चरण में NDA के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। मैं उन लोगों को बधाई और धन्यवाद देता हूं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया।
कर्नाटक डिप्टी CM बोले- पीएम बताएं भद्रा प्रोजेक्ट का पैसा क्यों नहीं दिया
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले कहा कि प्रधानमंत्री को आने और पार्टी के लिए प्रचार करने का पूरा अधिकार है। साथ ही पीएम को हमारे टैक्स पर टिप्पणी करनी होगी, हमारा अधिकार है, सूखे के लिए कंपोजीशन नहीं देना होगा। भद्रा जल परियोजना को बजट में जो पैसा आवंटित होना था वह क्यों नहीं दिया गया? उन्हें इन सबका जवाब देना होगा। हम किसी का समर्थन नहीं करना चाहते। जो भी मुद्दा है कानून अपना काम करेगा।
पीएम मोदी की आज 4 चुनावी रैलियां, 2 महाराष्ट्र और 2 कर्नाटक में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों में 4 चुनावी रैलियां करने वाले हैं। 2 जनसभाएं महाराष्ट्र में हैं, जबकि 2 रैलियां कर्नाटक में हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचेंगे और उसके बाद प्रचार करने परभणी जाएंगे। परभणी के बाद वे कर्नाटक जाएंगे जहां पीएम की दो जगह जनसभा होनी है।
प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे चिक्कबल्लापुर जिले के चोककहल्ली गांव में और शाम 4 बजे बेंगलुरु में चुनाव प्रचार करेंगे।
कर्नाटक में दो चरणों में मतदान हो रहा है। 14 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को और दूसरे चरण में उत्तरी जिलों के लिए मतदान 7 मई को होगा।
शरद पवार बोले- हमारा ध्यान लोकसभा से ज्यादा विधानसभा चुनाव पर
शरद पवार ने शनिवार को कहा- हम विधानसभा में ज्यादा जगह पर लड़ने की कोशिश करेंगे। मैं 10 साल से सत्ता में नही हूं। अमित शाह बताएं 10 साल तक आप सत्ता में थे क्या किया। फडणवीस ने धनगर समाज को आरक्षण देने की बात कही थी। धनगर समाज को न राज्य में न्याय मिल रहा है न दिल्ली में। बीजेपी की सरकार राज्य में भी है और केंद्र में भी, लेकिन फिर भी धनगर समाज को न्याय नही मिल रहा है। भाजपा के साथ जाने की कभी भी सहमति नही थी और न रहेगी।
तेजस्वी बोले- भाजपा झूठी पार्टी है, इनके नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के पटना दौरे पर हैं। इसे लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- अमित शाह पहले भी आए थे जब नीतीश कुमार उनके साथ नहीं थे, तब कहते थे कि नीतीश बाबू आपके लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं, खुल गए’। ये लोग झुठ्ठा पार्टी है। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जितना इनके(भाजपा) नेता आएंगे उतना हमारा वोट बढ़ेगा।
सुधांशु त्रिवेदी बोले- नफरत की दुकान के कोई भी समान प्रभावी होते नहीं नजर आ रहे हैं
राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को कहा- आज लोकसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ। हम वोट डालने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं।
पहले चरण के चुनाव के बाद जो फीडबैक मिला है, उससे साफ है कि देश की जनता पूरी गंभीरता और दृढ़ता के साथ पीएम मोदी के समर्थन में है।
‘नफरत की दुकान के कोई भी समान प्रभावी होते नहीं नजर आ रहे हैं’। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अभी भी अमेठी से अपना नामांकन दाखिल करने की हिम्मत नहीं हुई है
भाजपा नेता तरुण चुघ बोले- कांग्रेस 7 दशकों से देश को जाति-भाषा के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा- मंदिर निर्माण में कांग्रेस ने बार-बार रोड़े अटकाए हैं। जिन्होंने राम जन्मभूमि के कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
देश को जाति व भाषा के नाम पर बांटने का कांग्रेस का 7 दशकों का प्रयास अभी भी जारी है। श्रीराम जन्मभूमि का शिलान्यास और भूमिपूजन की प्रथम ईंट बिहार के निवासी कामेश्वर चौपाल ने रखी है। आप देश को जाति, धर्म के नाम पर तोड़ना चाहते हैं। ये कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।”
BJP नेता प्रमाणिक का आरोप- कूच बिहार के बूथ पर TMC के 100 गुंडे आए, हिंसा-तोड़फोड़ की
देश के 21 राज्यों में 102 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुक्रवार को हुई। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं पर एक बूथ पर हिंसा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया।
प्रमाणिक ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि एक बूथ पर 100 से ज्यादा बाइक पर TMC के गुंडे आए और तोड़फोड़ की। लोगों पर भी हमला किया। जब इतने लोग आए तो सुरक्षाबल क्या कर रहे थे?
प्रमाणिक ने कहा कि TMC बंगाल को संदेशखाली बनाना चाहती है। TMC कितनी मेहनत कर रही है, ये मायने नहीं रखता। वे नहीं जीत रहे। TMC बिना हिंसा के नहीं रह सकती।
लोकसभा चुनाव 7 फेज में होंगे, नतीजे 4 जून को आएंगे
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे।
लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
इलेक्शन शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई है। इसकी वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। पूरी खबर पढ़ें …