संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2023 में 470वीं रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट के नाम को लेकर गफलत सामने आई है। इस रैंक पर पास होने वाली कैंडिडेट ऋतु को किशनगढ़ (अजमेर) की रहने वाली माना जा रहा था। रिजल्ट के बाद उसके मीडिया में सक्सेस इंटरव्यू भी हुए।
घर में खुशी का माहौल था मिठाइयां भी बंटीं। अब सामने आया है कि तीन दिन पहले आए रिजल्ट में किशनगढ़ की नहीं मध्य प्रदेश (MP) के पृथ्वीपुर (निवाड़ी) की रहने वाली ऋतु का सिलेक्शन हुआ है। यह पूरी गफलत कैंडिडेट के नाम के आगे पिता का नाम नहीं होने के कारण हुई।
दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने भी दोनों कैंडिडेट से बात कर कंफर्म किया कि इस रैंक पर आने वाली ऋतु यादव मध्य प्रदेश की हैं।
470वीं रैंक वाली ऋतु मैं नहीं हूं, मेरे रोल नंबर पर दूसरे का नाम आ रहा है
भास्कर ने जब किशनगढ़ निवासी ऋतु यादव से बात की तो उन्होंने ऑनलाइन चैक कर 15 मिनट में जवाब देने के लिए कहा। उसके बाद कॉल कर ऋतु ने बताया कि आप सही हैं। इस रैंक पर सिलेक्ट होने वाली ऋतु कोई और है। उन्होंने कहा कि मेरे रोल नंबर की जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम आ रहा है। यूपीएससी के अधिकारियों को बता दिया है। हालांकि ऋतु ने बार-बार बोलने पर भी खुद के रोल नंबर उपलब्ध नहीं कराए।
आरएएस में हुआ है सिलेक्शन, अभी प्रोफेसर हैं
किशनगढ़ के कृष्णापुरी निवासी ऋतु यादव का साल 2021 में आरएएस में चयन हुआ है और वे जल्द ही उपखंड मजिस्ट्रेट (SDM) के तौर पर जॉइन करने वाली हैं। वर्तमान में वे पाली के गर्ल्स कॉलेज में हिंदी की प्रोफेसर हैं। ऋतु कई और एग्जाम में भी इससे पहले पास हो चुकी हैं। उनके परिवार का कहना है कि इस बार नहीं हुआ तो क्या हुआ ऋतु आगे भी आईएएस के लिए प्रयास करती रहेंगी। वे पढ़ाई में काफी होशियार हैं और उनका मनोबल काफी ऊंचा है।
वहीं, किशनगढ़ से 580 दूर निवाड़ी (मध्य प्रदेश) की रहने वाली ऋतु यादव पुत्री मुलायम सिंह के घर जश्न का माहौल है। उन्होंने बताया कि उनकी यूपीएससी एग्जाम-2023 में 470वीं रैंक है। वे काफी खुश हैं और इस एग्जाम में पास होने के लिए काफी मेहनत की थी।
1016 चयनित अभ्यर्थियों में सिर्फ एक ऋतु यादव, इसलिए गफलत
यूपीएससी की ओर से घोषित सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में 1016 अभ्यर्थियों की रैंक जारी की गई। दोनों ऋतु यादव ने इंटरव्यू दिया था। परिणाम में पूरी सूची में 470वीं रैंक पर ऋतु यादव का नाम था। आगे पिता का नाम नहीं होने की वजह से गफलत हो गई।
हालांकि, 470वीं रैंक वाली ऋतु यादव के नाम से पहले उसके 0408536 रोल नंबर साफ पता चलता है, लेकिन किशनगढ़ निवासी ऋतु यादव ने रोल नंबर पर ध्यान नहीं दिया। किशनगढ़ की ऋतु के पिता कालूराम का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से थकी हुई है, रेस्ट नहीं कर पाने की वजह से शायद यह गलती हुई है।
हर राज्य का होता है कोड, ऐसे कर सकते हैं पहचान
यूपीएससी की परीक्षाओं में देशभर से अभ्यर्थी शामिल होते है लेकिन हर राज्य का अलग कोड होता है। वह रोल नंबर के आगे लिखा होता है। जैसे दिल्ली का 01, मध्यप्रदेश का 04 कोड है। जिस मध्यप्रदेश निवासी ऋतु यादव का चयन हुआ है, उसके रोल नंबर 0408536 है। सबसे आगे 04 कोड है।
सिलेक्ट होने वाली ऋतु यादव का कहना है कि रोल नंबर के आधार पर ही अभ्यर्थी की पहचान की जा सकती है। उन्होंने उनकी जगह किसी अन्य ऋतु का नाम राजस्थान में प्रसारित होने पर दुख जताया। उनका कहना है कि यूट्यूब पर कई लोग इस वजह से उन्हें फेक बता रहे हैं और गलत कमेंट कर रहे हैं।
रिपोर्ट – विकास टिंकर
अजमेर लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।