शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 68.29 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहने दो लड़कियों को महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारा और गिरफ्तार कर लिया। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन महिलाओं से बुर्का पहनाकर फर्जी वोटिंग करवाई गई।
- इस वीडियो को इसी दावे के साथ X पर कई यूजर्स ने शेयर किया। फ्रंटल फोर्स नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करती पकड़ी गईं महिलाएं, यही कारण है कि विपक्ष बुर्का हटाकर पहचान की जांच नहीं करने को कह रहा है।
इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 19 हजार से ज्यादा लाइक और 5 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।
खुद को पीएम मोदी का समर्थक बताने वाले वेरिफाइड यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा- सलमा नगमा आदि को बुर्का पहनाकर फर्जी वोट करवाया जाता रहा है। इस बार सख्ती है तो ऐसे बहुत सी फर्जी वोटिंग के लिए आ रही ख्वातीन पकड़ी जा रही है। ख़्वातीनो सुनो, फर्जी वोटिंग करने की बहुत कड़ी सजा है।