मुंबई में तेज रफ्तार कार के कहर का वीडियो वायरल हो रहा है । गावदेवी इलाके में तेज रफ्तार कार ने दो लड़कियों को टक्कर मार दी। घटना के वक्त दोनों लड़कियां सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक से तेज रफ्तार कार पीछे से टक्कर मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गय। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों लड़कियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।