कर्नाटक के गड़ग में एक शख्स ने अपने माता-पिता और भाई के मर्डर के लिए 65 लाख रुपए की सुपारी दी। वह सारी संपत्ति अपने भाई को मिलने से नाराज था। लेकिन, उसकी प्लानिंग फेल हो गई। 19 अप्रैल को हत्यारों ने जब अटैक किया तो उसमें शख्स के माता-पिता बच गए, लेकिन भाई और तीन अन्य रिश्तेदार मारे गए।
मारे गए लोगों में कार्तिक बकाले (27), परशुराम हादीमनी (55), लक्ष्मी हादीमनी (45) और आकांक्षा हादीमनी (16) शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्तिक के भाई और मास्टरमाइंड विनायक बकाले समेत 8 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
कार्तिक और विनायक बकाले भाजपा नेता और गड़ग-बेतागिरी सिटी म्युनिसिपल काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट प्रकाश बकाले और सुनंदा बकाले के बेटे थे। पुलिस के मुताबिक, कार्तिक की शादी तय हो गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए हादीमनी परिवार यहां आया था।
संपत्ति विवाद को लेकर हत्या का शक
हादसे के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां ज्वेलरी और कैश सुरक्षित रखा था, इससे पुलिस को शक हुआ कि ये हत्याएं चोरी के मकसद से नहीं की गई हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद की संभावना नजर आ रही है। प्रकाश बकाले सारी संपत्ति कार्तिक को देने वाले थे, जिससे विनायक नाराज हो गया और उसने अपने माता-पिता और भाई की जान लेने की योजना बनाई।
पुलिस ने महाराष्ट्र के सांग्ली से 4 और गड़ग से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
इंस्पेक्टर जनरल ऑफर पुलिस (नॉर्थ जोन) विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि उन्होंने गड़ग से विनायक प्रकाश बकाले (35), फैराजी काजी (29), जिशान काजी (24) और महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज से जुड़वां भाई साहिल अश्फाक काजी (19), सोहेल अश्फाकी काजी (19), सुल्तान जिलानी शेख (23), महेश जगन्नाथ सालुंके (21) और वाहीद लियाकत बेपारी (21) को गिरफ्तार किया है। विनायक ने फैराजी को 65 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। फैराजी ने ही गाड़ियां, वाहन और सर्विलांस का इंतजाम किया है।
पिता ने अलार्म बजाया, तो डरकर भाग गए हत्यारे
IGP ने बताया कि विनायक ने हत्यारों से ये डील भी की थी कि वे लोग घर से जो भी सामान लूटेंगे, वह हत्यारों का होगा। जब ये हमलावर कार्तिक के घर में घुसे तो उन्हें लगा था कि वहां सिर्फ तीन लोग होंगे। वे सिर्फ विनायक के भाई और माता-पिता को मारने आए थे।
पुलिस के मुताबिक, हत्यारों का ये प्लान बहुत आसानी से पूरा हो जाता। लेकिन, वहां और भी लोग थे। हत्यारों ने हादीमनी परिवार और कार्तिक को मारा, तब तक प्रकाश बकाले ने अलार्म बजा दिया, जिससे डरकर हत्यारे भाग गए। वर्ना वे प्रकाश बकाले की भी हत्या कर देते।
ये खबरें भी पढ़ें…
कर्नाटक में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए महिला से रेप:तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करता था मुस्लिम दंपती; बुर्का पहनने, नमाज पढ़ने को मजबूर किया
कर्नाटक के बेलगावी में धर्म परिवर्तन करने को मजबूर करने के लिए रेप का मामला सामने आया है। 28 साल की एक महिला ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सामने उसका रेप किया और उसकी तस्वीरें लीं।
इसके बाद इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसे इस्लाम कबूल करने के लिए ब्लैकमेल किया। महिला ने कहा कि दंपती ने उसे बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दंपती समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
कर्नाटक मर्डर केस- नड्डा ने CBI जांच की मांग की:बोले- नेहा को न्याय मिलना चाहिए; मुस्लिम समुदाय ने विक्टिम के सपोर्ट में बंद बुलाया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कर्नाटक के हुब्बली-धारवाड़ में कांग्रेस कॉर्पोरेटर निरंजन हिरेमथ से मुलाकात की और उनकी बेटी नेहा की हत्या पर दुख जताया। मुलाकात के बाद नड्डा ने कहा कि हम इस मामले में CBI जांच की मांग करते हैं।
नड्डा ने कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो तो वे इस केस को CBI को ट्रांसफर कर सकती है। भाजपा इसमें साथ देगी, ताकि नेहा को न्याय मिले, इंसानियत को न्याय मिले और ऐसे मामले फिर न हों। यहां तक कि नेहा के पिता ने भी CBI जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…