लोकसभा चुनाव-2024:स्मृति ईरानी बोलीं- जीजा रॉबर्ट वाड्रा की अमेठी सीट पर नजर है, अब साले साहब क्या करेंगे
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस बीच भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में चुनावी सभा के दौरान कहा- जीजा रॉबर्ट वाड्रा की इस अमेठी सीट पर नजर है, अब साले साहब यानी राहुल गांधी क्या करेंगे।
स्मृति ने कहा- एक समय था, जब बसों में सफर करने वाले लोग अपनी सीट पर निशानी लगाने के लिए अपना रुमाल छोड़ दिया करते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे। राहुल गांधी भी रुमाल से अपनी सीट पर निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा जी की नजर इस सीट पर है।
उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की रैली में मुसलमानों को ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले और घुसपैठिया बताया था। इसके जवाब में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा- हम मुसलमान घुसपैठिए नहीं हैं। मोदी के भी 5 भाई-बहन हैं। योगी आदित्यनाथ, अटल बिहारी वाजपेयी और अमित शाह के भी 6-6 भाई बहन हैं।
ओवैसी ने कहा- हम वो है जिसने इस देश को ताज महल, कुतुब मीनार, रेड फोर्ट, जामा मस्जिद और चार मीनार दिया है। हमने इस राष्ट्र को सजाया है। हम इसी मुल्क के हैं। ये मुल्क हमारा है और हमेशा रहेगा।
देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें…
लाइव अपडेट्स
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रोड शो किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में रोड शो किया।
असम के CM हिमंता सरमा ने चुनावी सभा में डांस किया
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को असम में नागांव के जुरिया में एक चुनावी सभा के दौरान जनता और नेताओं के साथ डांस किया।
राजनाथ बोले- नोएडा भ्रष्टाचार का केंद्र था, आज बिजनेस सेंटर बना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उन्हों कहा, एक समय था जब नोएडा भ्रष्टाचार का केंद्र था। लेकिन आज, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकारों के चलते नोएडा एक बिजनेस सेंटर बन गया है।
नीतीश बोले- मेरी मूर्खता से 15 साल लालू परिवार ने राज किया
मेरी मूर्खता की वजह से लालू परिवार को 15 साल बिहार में राज करने का अवसर मिला।’ ये कहना है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। सीएम नीतीश सोमवार को अजय मंडल के पक्ष में भागलपुर में जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधा।पढ़ें पूरी खबर…
उज्जैन में शिप्रा नदी के प्रदूषित होने का विरोध, कांग्रेस कैंडिडेट नाले के पानी में बैठे