कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है-
‘हम देश का X-Ray कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। माइनॉरिटीज को पता चल जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है। इसके बाद हम फाइनेंशियल और इंस्टीट्यूशनल सर्वे करेंगे। ये पता लगाएंगे हिंदुस्तान का धन किसके हाथों में है, कौन से वर्ग के हाथ में है। इस ऐतिहासिक कदम के बाद हम क्रांतिकारी काम शुरू करेंगे। जो आपका हक बनता है, आपके लिए आपको देने का काम करेंगे।’
- राहुल गांधी की इस क्लिप को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। साथ ही यह दावा किया गया कि राहुल माइनॉरिटी के पक्ष में बोल रहे हैं।
वेरिफाइड एक्स यूजर विवेक पांडे ने ट्वीट किया- अपने मजहब के लिए समर्पित हैं राहुल गांधी खान….. देश का X-Ray कर दूंगा, दूध का दूध, पानी का पानी कर दूंगा, माइनॉरिटी को देश में उनकी भागीदारी पता चल जाएगी, सर्वे से पता लगा दूंगा कि किसके पास कितना धन है, ये भी पता चलेगा कि किस वर्ग के पास कितना धन है और उसके बाद क्रांति होगी… ये किस क्रांति की बातें कर रहे हैं? हमसे छीन कर सब कुछ माइनॉरिटी को देने की क्रांति?
देखें ट्वीट:
विवेक को एक्स पर 24 हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं, एक्स पर उनकी बायो के अनुसार वे खुद को राष्ट्रवादी हिंदू महासभा का मुखिया बताते हैं।
राहुल गांधी की इस वीडियो क्लिप को पांचजन्य ने भी ट्वीट किया। 42 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप को आप नीचे देख सकते हैं।
- पांचजन्य ने भी कैप्शन में राहुल गांधी के हवाले से लिखा-हम देश का X-Ray कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।अल्पसंख्यकों को पता चल जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है।
- खबर लिखे जाने तक पांचजन्य के इस ट्वीट को 1700 लोगों ने लाइक किया था, वहीं 976 लोग इसे रीट्वीट कर चुके थे।
राहुल गांधी का वायरल वीडियो हमें ‘देसी ठग‘ नाम के वेरिफाइड एक्स अकाउंट पर भी देखने को मिला। देसी ठग ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था-देश का एक्सरे कर देंगे, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा – राहुल गांधी।
देखें ट्वीट:
क्या है वायरल दावे का सच ?
राहुल गांधी का यह वायरल वीडियो एडिटेड है। राहुल का यह वीडियो 6 अप्रैल को हैदराबाद में हुई कांग्रेस मैनिफेस्टो लॉन्च रैली के दौरान का है।
जांच के दौरान हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। वीडियो में 31: 55 मिनट से लेकर 33:04 मिनट के बीच राहुल गांधी कहते हैं- देश का X-Ray कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पिछड़े वर्ग को, दलितों को, आदिवासियों को, गरीब जनरल कास्ट के लोगों को माइनॉरिटीज को पता चल जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है। इसके बाद हम फाइनेंशियल और इंस्टीट्यूशनल सर्वे करेंगे। ये पता लगाएंगे हिंदुस्तान का धन किसके हाथों में है, कौन से वर्ग के हाथ में है। इस ऐतिहासिक कदम के बाद हम क्रांतिकारी काम शुरू करेंगे। जो आपका हक बनता है, आपके लिए आपको देने का काम करेंगे।’
देखें वीडियो:
जांच के दौरान हमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश का ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में जयराम रमेश लिखते हैं-BJP और उसके समर्थक राहुल गांधी के एक वक्तव्य को काट-छांट कर चला रहे हैं। यह है वो पूरा वीडियो- ‘जातिगत जनगणना’ से SC-ST, पिछड़े, माइनॉरिटी और गरीब जनरल कास्ट को हक देने की बात कही है, BJP ने सब कुछ काट कर सिर्फ माइनॉरिटी ही क्यों छोड़ दिया? BJP हार से डर गई है।
देखें ट्वीट:
स्पष्ट है कि राहुल गांधी का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एडिटेड है और गलत और भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। राहुल ने अपने भाषण में सिर्फ माइनॉरिटीज की नहीं बल्कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट की भी बात की थी, लेकिन उस हिस्से को एडिट करके हटा दिया गया था।