जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सर्च ऑपरेशन के लिए सेना के हेलीकॉप्टर तैनात
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बुधवार (24 अप्रैल) सुबह से चल रही है। पुलिस ने बताया कि अरागाम और बांदीपुरा के जंगलों में सुबह आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, इसके बाद से एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी तक किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की खबर नहीं है। आतंकियों को खोज निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया जा रहा
आज की अन्य बड़ी खबरें…
इलेक्टोरल बॉन्ड केस में नई याचिका, कहा- कुछ कंपनियां ED-IT के निशाने पर, लगता है एजेंसियां करप्शन का हथियार बन गईं
इलेक्टोरल बॉन्ड केस में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है। इसमें कहा गया कि इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कुछ कंपनियां इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर हैं।
याचिका कॉमन कॉज और CPIL ने दाखिल की है। याचिका में कहा गया- ऐसा दिखता है कि देश की कुछ मुख्य जांच एजेंसियां जैसे CBI, ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करप्शन के हथियार बन गए हैं।
अमेरिका के अलास्का में एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 लोगों की मौत की आशंका
अमेरिका के अलास्का में फ्यूल ले जा रहा एक एयरक्राफ्ट जमी हुई नदी के ऊपर क्रैश हो गया। फेडरल एविएशन विभाग ने बताया कि डगलस C-54 विमान में 2 लोग सवार थे, जिनकी मौत की आशंका जताई गई है। विमान नदी के किनारे एक पहाड़ी के पास क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई। क्रैश कैसे हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
आंध्र प्रदेश के सोमासिला के जंगल में आग लगी, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही
आंध्र प्रदेश के श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर के सोमासिला के जंगल में बुधवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। जंगल होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग की जगह पहुंचने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2
जम्मू कश्मीर के डोडा में मंगलवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 थी। इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मणिपुर में कुकी और मैतेई के बीच फायरिंग, किसी की जान जाने की खबर नहीं
मणिपुर के लुवांगसनोल सेकमाई में मंगलवार को कुकी और मैतेई गुट के बीच फायरिंग हुई। 19 अप्रैल को पहले फेज के लोकसभा चुनाव के दौरान इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर हुई फायरिंग के बाद ये मणिपुर में फायरिंग की पहली घटना है। फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है। हालांकि, गोलीबारी की वजह से आसपास के गांवों के लोग परेशान नजर आए।