Headlines

ममता बोलीं- भतीजे अभिषेक को जान से मारने की कोशिश:कहा- गद्दारों ने बम फेंकने की धमकी दी; BJP सबको सलाखों के पीछे डालना चाहती है

ममता बोलीं- भतीजे अभिषेक को जान से मारने की कोशिश:कहा- गद्दारों ने बम फेंकने की धमकी दी; BJP सबको सलाखों के पीछे डालना चाहती है

बीरभूम8 घंटे पहले

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार (23 अप्रैल) को कहा कि बीजेपी नेता उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की हत्या करना चाहते थे। अभिषेक टीएमसी के महासचिव भी हैं।

ममता बीरभूम में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंची थीं। उन्होंने यहां कहा, “गद्दारों में से एक (टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए नेता) ने कहा कि वो बम फेंकेगे। यदि आप मुझसे बैर रखते हैं तो मुझ पर जितना चाहे बम फेंक दें, लेकिन आपने अभिषेक को मारने की कोशिश की। हालांकि, हमें इसकी जानकारी पहले ही मिल गई थी।”

…तो अभिषेक को गोली मारकर भाग जाते
ममता ने कहा कि भाजपा ने अभिषेक के घर की रेकी भी की, उससे मिलने का समय भी मांगा। अगर अभिषेक ने उन्हें समय दिया होता, तो वह गोली मारकर भाग गए होते। भाजपा उन सभी को मारना चाहती है या सलाखों के पीछे डालना चाहते हैं जो उनके खिलाफ बोलता है।

ममता ने कहा कि भाजपा को अगर विश्वास है कि लोगों के वोटों मिलेंगे। तो उनको परेशान करने की क्या जरूरत है। 22 अप्रैल को कोलकाता पुलिस ने 208 के मुंबई हमलों से जुड़े एक व्यक्ति को पकड़ने की बात कही थी। बताया गया था कि वह युवक अभिषेक के आवास और कार्यालय की रैकी कर रहा था।

TMC के घोषणा पत्र में 10 मुफ्त सिलेंडर
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा में कहा है कि हमारा स्टैंड है कि बंगाल में CAA लागू नहीं होगा, NRC और समान नागरिक संहिता (UCC) भी लागू नहीं होने देंगे। इसके अलावा पार्टी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे लोगों को साल में 10 मुफ्त LGP सिलेंडर देने और हर माह पांच किलो राशन मुफ्त देने का वादा किया है

राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 1000 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। उधर, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को 18-19 अप्रैल को राज्य के कूचबिहार जिले का दौरा नहीं करने की सलाह दी है। आयोग ने कहा कि इससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा। कूच बिहार में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होना है। पूरी खबर पढ़ें

कलकत्ता HC की EC से अपील-बहरामपुर में चुनाव आगे बढ़ाएं: आचार संहिता में दो गुटों में झगड़ा हुआ, ऐसे में वे किसी को चुन नहीं सकते

कलकत्ता हाईकोर्ट ने 23 अप्रैल को चुनाव आयोग से अपील की है कि बहरामपुर (मुर्शिदाबाद) में चुनाव आगे बढ़ाया जाए। मुर्शिदाबाद में 13 और 17 अप्रैल को रामनवमी उत्सव के दौरान दो गुटों में झगड़ा हुआ था। बहरामपुर सीट मुर्शिदाबाद में आती है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने दो याचिकाओं की सुनवाई की थी, जिसमें घटना को लेकर CBI और NIA जांच की मांग की गई है। कोर्ट ने कहा कि आचार संहिता के दौरान दो गुटों में झगड़ा हुआ था। इस स्थिति में वहां के लोग किसी को चुन नहीं सकते। चुनाव होने का कारण भी समस्या होगी।

वहीं, कोर्ट ने बंगाल सरकार से अपील की है कि रामनवमी पर मुर्शिदाबाद में जो हिंसा हुई थी, उस पर रिपोर्ट पेश करें। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल में सभी सातों फेज में लोकसभा चुनाव होने हैं। इलेक्शन कमीशन ने राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 920 टुकड़ियां तैनात की हैं। यहां जम्मू-कश्मीर से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

ममता बोलीं- EC बीजेपी की मदद कर रहा:7 फेज में चुनाव से मोदी-मंत्रियों को फायदा; कहा- हमें हेलिकॉप्टर तक नहीं मिल रहे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग (ECI) पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को देश के संसाधनों का इस्तेमाल कर प्रचार करने के लिए 7 चरण के चुनाव की योजना बनाई है।

19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव निर्धारित किए गए हैं, ताकि मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगी विपक्ष को कंट्रोल करने के लिए हर चरण से पहले देशभर में विशेष विमानों से यात्रा करें।

ममता ने कहा- पहले मई तक चुनाव हो जाया करते थे, लेकिन इस साल 1 जून तक बढ़ा दिया गया है, ताकि मोदी आर्मी के प्लेन से दौरे कर सकें। वहीं, हमें हेलिकॉप्टर और अन्य वाहनों की व्यवस्था खुद करनी पड़ रही है। भाजपा नेता हेलिकॉप्टर बुक करके बैठ गए हैं, जिससे हमें बुकिंग नहीं मिल पा रही है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024