Headlines

तेलंगाना सीएम ने कहा- KCR चाहें फांसी लगाकर मर जाएं:बोले- मैं किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा माफ जरूर करूंगा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 23 अप्रैल को कहा, ”भले ही केसीआर अपने फार्म हाउस में फांसी लगाकर मर जाएं, मैं 15 अगस्त तक किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा।”

राव बुधवार (24 अप्रैल) से विशेष बस से राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू करेंगे। दरअसल, ​​​​​​रेवंत रेड्डी कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने 15 अगस्त तक किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कही।

केसीआर को फांसी देने की बात पहले भी दोहराई
रेड्डी ने दो दिन पहले भोगिंर में भी यही बात दोहराई थी, जिस पर केसीआर के भतीजे टी हरीश राव ने पूछा था कि यदि रेवंत अपना वादा पूरा नहीं कर पाते हैं तो क्या वे इस्तीफा देंगे। वहीं, रेवंत का कहना है कि अगर वे अपना वादा निभाते हैं तो क्या केसीआर अपनी पार्टी भंग कर देंगे।

रेवंत ने कोडंगल में कहा कि आपके (टी हरीश राव) चाचा (केसीआर) आपसे बेहतर जानते हैं कि रेवंत जो कहते हैं वह करते हैं और अपनी बात रखते हैं।”

यह पहली बार नहीं है जब रेवंत ने केसीआर को फांसी देने की बात की हो। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि जिस तरह से केसीआर और उनके बेटे ने कथित तौर पर हैदराबाद में रियल एस्टेट को लूटा है, उसके लिए उन्हें फांसी देना गलत नहीं होगा।

6 अप्रैल को जब राहुल गांधी की हैदराबाद में जनसभा थी तब केसीआर पर हमला करते हुए रेड्डी ने कहा था कि वे केसीआर को जेल भेज देंगे। चेरलापल्ली में राव के लिए 2बीएचके भी बनाएंगे ताकि वह अपने परिवार के साथ आराम कर सकें।

यह खबर भी पढ़ें…

केसीआर ने अच्छी किस्मत के लिए वास्तु का सहारा लिया: तेलंगाना चुनाव में हार के बाद पार्टी हेडक्वार्टर के मेन एंट्रेंस की दिशा बदली

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने अच्छी किस्मत के लिए वास्तु का सहारा लिया है। केसीआर के निर्देश पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित पार्टी हेडक्वार्टर तेलंगाना भवन के मेन एंट्रेंस गेट की दिशा बदल दी गई है। कंस्ट्रक्शन का काम जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में मिली शर्मनाक हार के बाद केसीआर ने वास्तु बदलने का फैसला लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले के. केशव राव और कादियाम श्रीहरि जैसे सीनियर नेताओं का पार्टी छोड़ना भी इसकी वजह बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें

राहुल बोले-हिंदुस्तान को 2 तरह के शहीद नहीं चाहिए: भागलपुर में कहा-सरकार बनते ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024