दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शराब नीति केस मामले में दिल्ली आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों पर CBI की दलीलें सुनीं। सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील मौजूद रहे और CBI की तरफ से लगाए गए आरोपों का विरोध किया। आरोपियों के वकील बिना कोर्ट की इजाजत लिए कोर्ट से बाहर भी निकल गए। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांग ली।
एक आरोपी ने केस पर सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने वकीलों के आचरण पर अपनी नाराजगी जाहिर की। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की तरफ से दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई 7 मई तक के लिए टाल दी। कोर्ट ने CBI को कहा है कि आरोपों की टेबल बनाएं और सारे बयानों को एक साथ रखें।
आज की अन्य बड़ी खबरें…