Headlines

मोदी बोले- मैं शिवराज को दिल्ली लेकर जाना चाहता हूं:हरदा में कहा- संगठन में हम दोनों साथ में काम करते थे

LIVE

मोदी बोले- मैं शिवराज को दिल्ली लेकर जाना चाहता हूं:हरदा में कहा- संगठन में हम दोनों साथ में काम करते थे

जितेंद्र तिवारी, संदेश पारे। सागर/हरदा2 मिनट पहले
पीएम मोदी ने सागर में सभा की, उसके बाद हरदा में भी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

हरदा में पीएम मोदी ने मंच से पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह को दिल्ली ले जाना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने हरदा में कहा कि आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं। मेरे लिए नहीं, आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। देश के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए कुछ मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे मांगता हूं। आपका आशीर्वाद।

इससे पहले सागर में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है।

पीएम मोदी मध्यप्रदेश के बड़तूमा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस OBC वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है। कांग्रेस ने OBC से उनका हक छीन लिया है। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है। संविधान की भावना को ठोकर पहुंचाई है। बाबा साहेब का घोर अपमान किया है।

मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया

मोदी ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है। इसके लिए गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है। मुसलमान की सभी जातियों को ओबीसी कोटे में डाल दिया है। कांग्रेस ने इन सबको ओबीसी में डालकर ओबीसी को जो हक मिलता था उसका बहुत बड़ा हिस्सा उसने छीन लिया।

कांग्रेस को दलित संत का मंदिर बर्दाश्त नहीं

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस हमारी आस्था पर हमले करती है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया। कांग्रेस को मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी दिक्कत है। कांग्रेस ने सागर में बन रहे महान दलित संत रविदास के मंदिर का भी विरोध किया। ऐसी सोच वाली कांग्रेस को एमपी से दूर रखने में ही भलाई है।

कांग्रेस विरासत पर टैक्स लगाने जा रही

मोदी ने कहा- कांग्रेस का हिडन एजेंडा बाहर आया है। कांग्रेस इन हेरिटेंस टैक्स लेगी। आपके पूर्वजों ने जो संपत्ति बचाई जो आपको मिली है। अब कांग्रेस कहती है कि आप अपनी संतानों को वो संपत्ति नहीं दे सकते। करीब-करीब आधी संपत्ति कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कानूनन आपसे लूट लेगी।

कांग्रेस का खेल बंद करने 400 पार सीटें चाहिए

मोदी ने कहा- ये मुझसे सवाल पूछते है, 400 पार क्यों? मैं जवाब देता हूं। आप जो राज्यों में हथकंडे अपना रहे हो। दलित, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण चोरी करने का खेल खेल रहे हो। आपके ये खेल बंद करने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए। मुझे दलित, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करनी है।

विकास तभी आया जब कांग्रेस गई, बीजेपी आई

पीएम मोदी ने कहा- देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है। ये मध्यप्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। विकास तब होता है, जब सही नीतियां हो, सही विजन हो। इसलिए देश हो या मध्यप्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई।

पीएम मोदी शाम को राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी का 20 दिन में यह एमपी का पांचवां दौरा है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, जानिए कौन से रूट रहेंगे बंद

लाइव अपडेट्स

2 मिनट पहले

इंडी गठबंधन वाले  वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे

इंडी गठबंधन वाले अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे है। आपको ये सुनकर हंसी आएगी। इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है। मोदी बार बार पूछता है बताओ इतना बड़ा देश किसके सुपुर्द करेंगे। नाम तो बताना चाहिए। ये नाम नहीं बताते। बीजेपी ने तो बता दिया, ये मोदी है। ये लोग इसका जवाब ढूंढ रहे थे। जवाब मिल नहीं रहा था। अब मीडिया रिपोर्ट में आया कि उन्होंने फॉर्मूला बनाया कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। कहा जा रहा है कि ये लोग वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे है। मतलब एक साल एक पीएम, दूसरा साल दूसरा पीएम, तीसरा साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। बताओ ऐसे में देश का क्या होगा। ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्सन करने लगे है।

11 मिनट पहले

मोदी बोले- मैं शिवराज को दिल्ली लेकर जाना चाहता हूं

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर कहा कि संगठन में मैं और शिवराज साथ काम करते थे। वो मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी सीएम था। वो संसद पहुंचे, तब मैंने महामंत्री के नाते साथ काम किया। मैं एक बार फिर से उन्हें लेकर जाना चाहता हूं। उईके जी संसद में मेरे बहुत अच्छे साथी हैं। हमारे काम करते हैं। आप इन्हें वोट देंगे तो मोदी को शक्ति मिलेगी।

22 मिनट पहले

कांग्रेस एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण को छीनने की कोशिश करती रही

मोदी ने कहा- 2024 के चुनाव ने देश के सामने कांग्रेस की कलाई खोलकर रख दी है। ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस दलित, आदिवासी और ओबीसी से कितनी नफरत करती है। कांग्रेस हमेशा बाबा साहब के संविधान को मिटाने और दलित, आदिवासी, ओबीसी आरक्षण को छीनने की कोशिश करती रही है। कांग्रेस इनसे आरक्षण छीनकर उसे अपने खासमखास, प्रिय वोट बैंक को देना चाहती है।

33 मिनट पहले

यहां चारों तरफ मूंग की बात हो रही, मुझे तोहफा भी मूंग का दिया

पीएम मोदी ने कहा- अगर सरकार की नीतियां सही हो। तो किसान क्या कर सकता है। ये इस क्षेत्र के किसानों ने करके दिखाया है। इस क्षेत्र में मूंग का उत्पादन जिस प्रकार से बढ़ा है। मैं हेलिकॉप्टर से उतरकर यहां पहुंचा। चारों तरफ मूंग की बात हो रही है। यहां तोहफा दिया तो वह भी मूंग का दिया।

पीएम मोदी का सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
45 मिनट पहले

कांग्रेस ने आदिवासी समाज के योगदान को स्वीकार ही नहीं किया

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने आदिवासी समाज के योगदान को स्वीकार ही नहीं किया। भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को राष्ट्रीय जन जातीय गौरव दिवस घोषित किया। भाजपा सरकार में ही लाखों आदिवासी भाई-बहनों को वन अधिकार का पट्टा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024