लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग वाली 88 सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम गया। ये सीटें एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित 13 राज्यों में हैं। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।
उधर, यूपी के कन्नौज से अब अखिलेश यादव का चुनाव लड़ना तय हो गया है। गुरुवार दोपहर वह नामांकन करेंगे। अखिलेश ने 2 दिन पहले भतीजे तेज प्रताप को इस सीट से टिकट दिया था। तेज प्रताप को लेकर स्थानीय नेताओं में भारी विरोध था। इसे देखते हुए और सीट बचाने के लिए अखिलेश ने खुद मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर…
देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें…
अपडेट्स
अनुराग ठाकुर बोले – कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा बाहर आ गया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, मुझे लगता है कि जिन्न बोतल से बाहर आ गया है। कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा बाहर आ गया है। यह साफ दिखता है, आपकी मौत के बाद भी वे आपको लूटते रहेंगे। वे यह सब देंगे किसे? हम सब जानते हैं। तुष्टीकरण की राजनीति। उन लोगों के लिए जिन्हें वे अपना वोट बैंक मानते हैं। देश को यह बताने के लिए धन्यवाद कि आपके मन में क्या है, और आप क्या तलाश रहे हैं। इस INDI गठबंधन का एक छिपा हुआ एजेंडा है, जो सनातन और सनातन विरोधी है। कांग्रेस आपके बच्चों का हक छीनने के लिए वसूली टैक्स लागू करेगी।