भोपाल में 30 मिनट में सवा किलोमीटर चले मोदी:खुली जीप में सवार होकर किया रोड शो; लोगों ने बरसाए फूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को भोपाल में रोड शो किया। पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर 30 मिनट में करीब सवा किलोमीटर चले। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
खास बात यह है कि पीएम मोदी के एक हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का निशान नजर आया। वे लगातार जनता का अभिवादन कर रहे थे। कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़ते नजर आए। लोगों ने भी फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। रोड शो मालवीय नगर से नानके पेट्रोल पंप तक चला।
मोदी के रोड शो के रूट पर दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वे पीएम मोदी की तस्वीरें खींचते रहे। जगह जगह स्वागत मंच भी बनाए गए थे।
ये भी पढ़ें- मोदी बोले- मैं शिवराज को दिल्ली लेकर जाना चाहता हूं
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मिनट-टु-मिनट अपडेट के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए।
अपडेट्स
CM ने कहा- ऐसा रोड शो कभी नहीं हुआ
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- आज भोपाल और मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। जनता का उत्साह और उमंग बता रहा है कि पूरा प्रदेश मोदीमय हुआ है। देश के दिल मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश के दिल भोपाल में जिस प्रकार PM मोदी का रोड शो हुआ है ऐसा रोड शो कभी नहीं हुआ।
पुलिस कंट्रोल रूम से लिली टॉकीज तक एक किलोमीटर लंबा जाम लगा
भोपाल में मोदी के रोड शो के बाद पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर लिली टॉकीज चौराहा (जहांगीराबाद) तक करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मोदी का रोड शो देखकर लोगों के एक साथ लौटने पर ये स्थिति बनी।
सड़कों पर जाम की स्थिति की जानकारी दे रहे भास्कर संवाददाता फराज शेख
रोड शो के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति
पीएम मोदी का रोड शो खत्म होने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।
बीजेपी के रंग में रंगे दिखे तीन युवा
रोड शो के दौरान तीन युवक बीजेपी के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने अपने शरीर पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह, मोदी की पेंटिंग बना रखी थी। साथ में मोदी का पोस्टर भी नजर आया।
मोदी का रोड शो खत्म, जानकारी दे रहे भास्कर संवाददाता विजय बघेल
नानके पेट्रोल पंप पर खत्म किया रोड शो