Headlines

PM बोले- बंगाल में हजारों-करोड़ों के स्कैम हुए:घोटाले TMC करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है

PM बंगाल में बोले- कांग्रेस आपकी संपत्ति बांट देगी:कहा- TMC यहां बांग्लादेशियों को बसा रही, कांग्रेस उन्हें आपकी संपत्ति देने की बात कह रही

कोलकाताकुछ ही क्षण पहले
मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। PM मोदी यहां के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि TMC के राज में बंगाल में केवल हजारों करोड़ों के स्कैम चलते हैं। घोटाले TMC करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है।

PM ने आगे कहा कि TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पिटिशन चल रहा है। TMC सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है और कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक में बांटने की बात कर रही है।

PM मोदी ने मालदा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा की। 2019 के लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर सीट से भाजपा के टिकट पर खगेन मुर्मू ने जीत हासिल की थी, जबकि मालदा दक्षिण सीट पार्टी मामूली अंतर से हार गई थी। इन दोनों सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

PM मोदी मालदा के बाद बिहार के अररिया में दोपहर 12.45 बजे रैली करेंगे, जबकि दोपहर 2.45 बजे मुंगेर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे। वे शाम 6.30 बजे उत्तरप्रदेश के बरेली में एक रोड शो करेंगे।

PM मोदी के भाषण की अहम बातें…

1. बंगाल में हर काम कमीशन में होता है
PM मोदी ने कहा कि बंगाल में ऐसा कोई काम नहीं है, जो बिना किसी कट-कमीशन के होता है। TMC सरकार ने तो किसानों को भी नहीं छोड़ा। अगर किसान मंडी अनाज बेचने जाते हैं तो एक बड़ा हिस्सा बिचौलिए खा जाते हैं।

2. TMC लोगों को लूटने का मौका नहीं छोड़ती
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपए सीधे भेजे गए हैं। लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं।

3. संदेशखाली के आरोपी को आखिर तक TMC बचाती रही
PM बोले कि मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब BJP सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही।

मोदी बोले- TMC ने बंगाल को घुसपैठियों-गुंडों को पट्टे पर दिया
पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में 16 अप्रैल को PM मोदी ने ममता बनर्जी और TMC पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध से पूरा देश डरा हुआ है, क्योंकि TMC ने पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है।

मोदी ने कहा- TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी और गरीबों अपनी मर्जी के मुताबिक घूमने की आजादी नहीं हैं। लेकिन यह चुनाव उन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में ये लोग TMC के गुलाम नहीं हैं। टीएमसी, जिसने आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर ला दिया है, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि TMC ने बंगाल में रामनवमी समारोह का फिर विरोध किया था, लेकिन सच्चाई की जीत हुई। कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में जुलूस निकालने की परमिशन दे दी है।

मोदी बोले- बंगाल पर शासन करने वाले इसे पीछे ले गए

PM मोदी ने PM मोदी ने 16 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट और रायगंज में जनसभा की थी।

PM मोदी ने बालुरघाट के बाद पश्चिम बंगाल रायगंज में 16 अप्रैल को जनसभा की। जहां उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल पर शासन किया, वे राज्य को पीछे ले गए। TMC ने रोहिंग्याओं को बंगाल की डेमोग्राफी बदलने की इजाजत दे दी है।

PM ने कहा- ”बंगाल में दो दिन पहले पोहेला बोइशाख के साथ नया साल शुरू हुआ। कल रामनवमी मनाई जाएगी। रायगंज का कहना है कि ये नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है, आज हर कोई कह रहा है- 4 जून 400 पार।

ये खबर भी पढ़ें …

13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग, बंगाल भाजपा अध्यक्ष और तृणमूल समर्थकों में झड़प

पर वोटिंग जारी है। यह शाम 6 बजे खत्म होगी। त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 17% और सबसे कम महाराष्ट्र में 7.45% वोटिंग हुई है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं। बालूरघाट में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तृणमूल वर्कर्स के बीच झड़प भी हुई। सेकेंड फेज में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व CM और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हो रही है। पूरी खबर पढ़ें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024