Headlines

टोंक सवाईमाधोपुर में 11 बजे तक 23.99 % प्रतिशत वोटिंग:21 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

LIVE

टोंक सवाईमाधोपुर में 11 बजे तक 23.99 % प्रतिशत वोटिंग:21 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सवाई माधोपुर3 मिनट पहले

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है। टोंक और सवाई माधोपुर में भी वोट देने के लिए मतदाताओं का पोलिंग बूथों पर आना शुरू हो गया है। इस लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटर देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम वोटर बामनवास विधानसभा क्षेत्र में हैं।

यहां भाजपा प्रत्याशी और 2 बार से लगातार सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया और कांग्रेस प्रत्याशी व देवली-उनियारा विधायक हरीशचंद्र मीना के बीच सीधी टक्कर है। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र की 8 में से 4-4 विधानसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस का कब्जा है।

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर मतदान केंद्र और सहायक मतदान केंद्र मिलाकर कुल 2119 मतदान केंद्र हैं।
कहां कितने मतदान केंद्र

ये भी पढ़ें…

टोंक में 9 बजे तक 10.11 प्रतिशत वोट पड़े:21 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे सांसद; 11 कैंडिडेट के भाग्य का करेंगे फैसला(पढ़ें पूरी खबर)

लाइव अपडेट्स

16 मिनट पहले

टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभा पर 23.99% मतदान

टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 23.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां सवाई माधोपुर जिले में सुबह 11 बजे तक 23.50 % मतदान हुआ है। जिले की गंगापुरसिटी क्षेत्र में 24.01 %, बामनवास क्षेत्र में 21.99 %, सवाई माधोपुर क्षेत्र में 24.03 % खंडार क्षेत्र में 23.86 % मतदान हुआ है। इसी तरह टोंक में 25.54%, मालपुरा में 25.29%, निवाई में 22.06%, देवली उनियारा में 24.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

11:51 AM26 अप्रैल 2024

सवाई माधोपुर में सुबह 11 बजे तक 23.50 % मतदान

सवाई माधोपुर के आलनपुर स्थित मल्टी परपज वेटरनरी हॉस्पिटल में मतदान करते मतदाता।

टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर सवाई माधोपुर जिले में सुबह 11 बजे तक 23.50 % मतदान हुआ है। जिले की गंगापुरसिटी क्षेत्र में 24.01 %, बामनवास क्षेत्र में 21.99 %, सवाई माधोपुर क्षेत्र में 24.03 % खंडार क्षेत्र में 23.86 % मतदान हुआ है।

10:46 AM26 अप्रैल 2024

सवाई माधोपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं में 9 बजे तक सर्वाधिक मतदान सवाई माधोपुर विधानसभा में हुआ है। यहां 12.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारे नजर आ रही है।

09:52 AM26 अप्रैल 2024

जिले की चारों विधानसभा में यह रहा मतदान प्रतिशत

09:46 AM26 अप्रैल 2024

सुबह 9 बजे तक ‘टोंक सवाई माधोपुर में 10.89 प्रतिशत मतदान

टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा की आठों विधानसभाओं में सुबह 9 बजे तक 10.89 % प्रतिशत मतदान हुआ है। गंगापुर में 12.04 %, बामनवास में 10.95 %, सवाई माधोपुर में 12.20 % और खण्डार विधानसभा में 11.48 % मतदान हुआ है। इसी तरह टोंक जिले की मालपुरा विधान सभा में 10.71 प्रतिशत, देवली-उनियारा में 9.94 प्रतिशत, निवाई में 10.09 प्रतिशत, टोंक में 10.12 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

09:11 AM26 अप्रैल 2024

सुबह सुबह लगी मतदाताओं की कतार

09:05 AM26 अप्रैल 2024

हैप्पी हॉर्स में मतदाताओं ने किया मतदान

सवाई माधोपुर के एक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं ने सुबह जल्‍दी मतदान किया। इस पर सवाई माधोपुर विधानसभा के भाग संख्या 223 और 224 के BLO ने प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया।
07:48 AM26 अप्रैल 2024

21 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर करीब 21 लाख 48 हजार 128 मतदाता हैं, जो इस बार 11 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सीट की 8 विधानसभा क्षेत्र में से 4 विधानसभा टोंक जिले में और 4 विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर जिले में है। मतदान शुरु होने के साथ ही मतदाता घरों से निकलकर मतदान स्थल पहुंच रहे है। टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी और 2 बार से लगातार सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया और कांग्रेस प्रत्याशी व देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा के बीच सीधी टक्कर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024