Headlines

बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग:दोपहर 1 बजे तक 33.80% मतदान, सबसे ज्यादा पूर्णिया में; कटिहार में विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार की 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। दोपहर 1 बजे तक 5 सीटों में 33.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया में 36.39 फीसदी वोट पड़े हैं।

भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मतदान किया। टिकट कटने पर कहा- कोई टीस नहीं, मैं सरकार में 10 साल रहा हूं। वहीं पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि देश के पीएम से लेकर सीएम तक एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं।

कटिहार में दुल्हन ने वोट डाले बिना ससुराल जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वो दूल्हे के साथ मतदान करने पहुंची। पहले फेज में कम वोटिंग के बाद दूसरे चरण में वोटर्स में उत्साह दिख रहा है। बांका, भागलपुर, पूर्णिया में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, इसके बीच मतदाताओं की लंबी लाइन देख रही है।

आज के चुनाव में 50 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और मात्र 3 महिला कैंडिडेट्स हैं। इस फेज में 3 सीटों पर सीधा तो दो (किशनगंज और पूर्णिया में) पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।

पांचों में से किसी लोकसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित घोषित नहीं किया गया है। सभी जगह शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। गर्मी के कारण कुछ बूथों की टाइमिंग घटाकर शाम 4 बजे तक की गई है।

लाइव अपडेट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024