गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से मानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान सम्मत नहीं है। हम धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करके SC ST और OBC को न्याय दिलाएंगे। शाह ने अपने फेक वीडियो पर भी कहा कि उनकी हताशा इस स्तर तक पहुंच गई कि उन्होंने मेरा फेक वीडियो बनाकर फैला दिया।
शाह बोले- मुख्यमंत्री स्तर के लोगों ने भी इस फेक वीडियो को वायरल किया। सौभाग्य से मैं जो बोला था, वह भी रिकॉर्ड में था। उसे हमने सबके सामने रखा और दूध का दूध पानी का पानी हो गया। और अब कांग्रेस के नेता पर आपराधिक मामला दर्ज हो गया है।
शाह ने कहा- जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है, तब से वह राजनीति को निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो वायरल करके जनता का समर्थन पाने की कोशिश निंदनीय है और भारतीय राजनीति में किसी भी प्रमुख पार्टी को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।
इस दौरान शाह का ओरिजनल और फेक वीडियो दोनों प्ले किए
शाह ने यह भी कहा कि आप सभी जानते हैं कि 7 चरणों में होने वाले चुनाव के 2 चरण समाप्त हो चुके हैं। इन दो चरणों के बाद हमारी पार्टी के इंटरनल असेसमेंट के हिसाब से भाजपा और साथी दल मिलकर 100 के आगे निकल चुके हैं। और हम बड़े विश्वास के साथ जनता के आशीर्वाद और समर्थन से 400 पार के हमारे लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा- असम, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि सभी राज्यों में हमे बहुत बड़ी चुनावी सफलता मिल रही है। इसके साथ-साथ दक्षिण भारत में भी भाजपा को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।