कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। दो दिन पहले 28 अप्रैल को अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी के आप के साथ गठबंधन और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के उम्मीदवारों के बयानों की आलोचना के बाद यह कदम उठाया था। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यादव पंजाब के एआईसीसी प्रभारी भी बने रहेंगे।