Headlines

आउटर मणिपुर के 6 बूथों पर दोबारा वोटिंग:5 बूथों पर सुबह 11 बजे तक 40% मतदान; एक पोलिंग स्टेशन पर दो गुटों में नोकझोंक

मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 पोलिंग सेंटर पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है। उखरुल जिले के 5 पोलिंग बूथ और सेनापति के 1 बूथ पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। सुबह 11 बजे 5 बूथों पर कुल 40.71% वोटिंग हुई।

वहीं, आउटर मणिपुर के 47/33 ओइनम में NPF और निर्दलीय उम्मीदवार खो जॉन के समर्थकों के बीच नोकझोंक के कारण सुबह 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई।

26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान यहां हिंसा की घटनाओं के बाद इलेक्शन कमीशन ने 6 पोलिंग सेंटर पर हुई वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया था। साथ ही 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक नए सिरे से वोटिंग कराने का आदेश दिया था।

कमीशन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने कहा था कि इन बूथों पर गैरकानूनी तरीके से मतदान भी हुआ था।

इसके अलावा मणिपुर कांग्रेस ने भी बूथ कैप्चरिंग और जबरन वोट डलवाने की शिकायत कर दोबारा वोटिंग की मांग की थी।

तस्वीर उखरुल के 44/41 डी-1 मतदान केंद्र की है, यहां ग्रीनलैंड प्राइमरी स्कूल में बड़ी संख्या में लोग दोबारा वोटिंग करने पहुंचे हैं।
तस्वीर उखरुल के 44/20 पोलिंग स्टेशन की है। यहां सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लगी है।
तस्वीर उखरुल के 44/20 शांगशक पोलिंग स्टेशन की है। 26 अप्रैल को यहां तोड़फोड़ हुई थी।

इन पोलिंग स्टेशन पर होगी दोबारा वोटिंग

44- उखरूल (ST) के 4 पोलिंग स्टेशन

  • 44/20- शांगशक
  • 44/36-उखरूल (A)
  • 44/41-उखरूल (D-1)
  • 44/50-उखरूल (F)

45-चिंगई (ST) का एक पोलिंग स्टेशन

  • 45/14- चिंगई

47-करोंग (ST) का एक पोलिंग स्टेशन

  • 47/33-ओईम (A1)
Re voting  at 6 manipur 26 अप्रैल को उखरूल जिले में मतदान केंद्रों 44/41 और 44/50 पर हथियारबंद बदमाशों ने बूथ कैप्चरिंग की थी। इसके बाद गुस्साई जनता ने EVM मशीनों को तोड़ दिया था।

कांग्रेस ने मणिपुर के कुछ बूथ पर री-पोलिंग की मांग की थी
मणिपुर कांग्रेस ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन से राज्य भर के कई पोलिंग बूथ पर री-पोलिंग की बात कही थी। चीफ इलेक्शन कमीशन को लिखे लेटर में मणिपुर कांग्रेस ने अज्ञात हथियारबंद लोगों के EVM तोड़ने, बूथ कैप्चरिंग करने, वोटिंग में धांधली और जबरन वोटिंग की घटनाओं का जिक्र किया था। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024