Headlines

इंदौर डिवीजन ने एक पारी में बनाए 1184 रन:ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर, जीत के लिए सागर के 8 विकेट और चाहिए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जहां 20-20 ओवर में टीमें रिकॉर्ड रन बना रही हैं, उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे बड़े टूर्नामेंट एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी में रनों की बारिश दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। इंदौर डिवीजन ने सागर डिवीजन के खिलाफ मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 1184 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। इसमें एक बल्लेबाज ने तिहरा, एक ने दोहरा, तो तीन बल्लेबाजों के शतक जमाए।

इंदौर संभाग ने 1155/4 से आज मंगलवार को आगे खेलते हुए 1184/6 पर अपनी पहली पारी घोषित की। उसने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए थे। अब सागर संभाग की टीम दूसरी पारी की बैटिंग कर रही है। वह 1175 रन का पीछा कर रही है। उसने लंच ब्रेक दो विकेट खोकर 109 रन बना लिए। इंदौर को सागर पर जीत के लिए 8 विकेट और चाहिए।

तिहरा शतक जड़ने वाले इंदौर के तेहलानी आउट, अनिल नाबाद लौटे
इंदौर टीम से जुड़े ऐसैंसी मैनेजर हेमंत तिवारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि आज पहली पारी को आगे बढ़ाते हुए इंदौर के बैटर करन तेहलानी 355 रन से आगे खेलने उतरे लेकिन 361 पर LBW आउट हो गए। इसके बाद आए माधव तिवारी (19) भी जल्दी लौट गए। इसके चलते 12 ओवर खेलने के बाद ही इंदौर ने पहली पारी 1184 रन पर घोषित कर दी। शतकवीर अनिल मौर्य ने नाबाद 122 रन बनाए।

टीम की ओर से चंचल राठौर ने 282, सागर सोलंकी ने 122, हर्ष गवली ने 102, मिहिर हिरवानी ने 90, शुभम वर्मा ने 65 रन बनाए। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 में सीनियर मैच में ही इंदौर डिवीजन ने उज्जैन के खिलाफ 1013 रन बनाए थे।

5 बल्लेबाजों ने ही मारे 19 छक्के, 77 चौके

  • इंदौर की ओर से करण ने 480 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके, 6 छक्के की बदौलत 361 रन बनाए।
  • चंचल राठौर ने 340 गेंद पर 24 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 282 रन बनाए।
  • अनिल मौर्य ने 161 गेंद पर 12 चौके, 2 छक्के की मदद से नाबाद 122, सागर सोलंकी ने 121 गेंदों पर 10 चौके, 5 छक्के लगाकर 117 और हर्ष गवली ने 181 गेंद पर 6 चौके, 3 छक्के के सहारे 102 रन की पारी खेली। मिहिर हिरवानी ने 90 और शुभम शर्मा ने 65 रन बनाए। माधव तिवारी 19 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी रिकाॅर्ड, विकेटकीपर समेत सभी 11 खिलाड़ियों ने डाले ओवर
सागर डिवीजन की टीम पहले दिन आलआउट हो गई। पहली पारी में सागर संभाग की टीम ने 31 ओवर में 109 रन बनाए थे। सागर के गेंदबाज तीन दिन से गेंदबाजी कर रहे हैं। सागर के कप्तान अपने सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा चुके हैं, जिसमें विकेटकीपर अवधेश राजपूत भी शामिल हैं। सागर की ओर से सागर शर्मा, अभिषेक चंद्रवंशी ने दो-दो और अविरल सिंह ने एक विकेट लिया। सागर ने 64 ओवर में सर्वाधिक 296 रन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024