Headlines

भारद्वाज बोले- चड्‌ढा की आंखों की रोशनी जा सकती थी:कहा- वे सर्जरी के लिए लंदन में हैं, ठीक होते ही भारत आकर कैंपेन से जुड़ेंगे

भारद्वाज बोले- चड्‌ढा की आंखों की रोशनी जा सकती थी:कहा- वे सर्जरी के लिए लंदन में हैं, ठीक होते ही भारत आकर कैंपेन से जुड़ेंगे

नई दिल्ली2 घंटे पहले
राघव चड्‌ढा सर्जरी कराने लंदन के किस दिन रवाना हुए थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड‌्ढा आंखों की सर्जरी कराने लंदन गए हैं। राघव की आंखों में कॉम्प्लिकेशन आ गया था।

मुझे बताया गया था कि यह बेहद गंभीर है और अगर समय रहते उन्हें ट्रीटमेंट नहीं दिया गया तो उनकी आंखों की रोशनी जाने की भी संभावना थी।

भारद्वाज ने कहा कि मैं उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं। जैसे ही वे ठीक हो जाएंगे, वे भारत आएंगे और पार्टी के कैंपेन से जुड़ेंगे।

मार्च में सर्जरी कराने लंदन गए थे चड‌्ढा
राघव चड्‌ढा इस साल मार्च में आंखों की सर्जरी कराने के लिए लंदन गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव को रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी करानी थी। रेटिना डिटेचमेंट आंखों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इसमें रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं और इससे आंखों की रोशनी को खतरा पैदा हो जाता है। इसे रोकने के लिए तुरंत सर्जरी करानी होती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव को रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी करानी थी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव है चड्‌ढा, पार्टी के समर्थन में पोस्ट कर रहे
ट्रीटमेंट के लिए लंदन होने के बावजूद राघव चड्‌ढा ने पार्टी में हो रही गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर सुनीता केजरीवाल के राजनीति में कदम रखने जैसी गतिविधियों को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।

25 अप्रैल को राघव चड्‌ढा के X अकाउंट से आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग शेयर किया गया था।

सीनियर लीडरशिप के साथ मनमुटाव की खबरें उड़ने लगी थीं
चुनावी घोषणा, पंजाब में उम्मीदवारों की लिस्ट और इससे पहले विभिन्न शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में राघव चड्‌ढा की गैर-मौजूद के चलते उनकी AAP को छोड़ने, सीनियर लीडरशिप के साथ मन-मुटाव की अफवाहें उड़ने लगी थी। इस दौरान ना अरविंद केजरीवाल और ना ही भगवंत मान की तरफ से कोई बयान जारी किया गया, जिसे लेकर लोग इन अफवाहों को सच मानने लगे थे।

तब भाजपा के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राघव की गैर-मौजूदगी पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुप्पी तोड़ने के लिए कहा था। सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट कर कहा था कि राजनीतिक तौर पर गर्माए माहौल के इस मोड़ पर राघव चड्डा की गैर-मौजूदगी के कई कारण बताए जा रहे हैं। अब एक और खबर सामने आ रही है कि चड्‌ढा आंखों के ऑपरेशन के लिए लंदन गए हुए हैं। अगर ऐसा है तो मैं उनके जल्द ठीक होने व अच्छी सेहत की कामना करता हूं।

24 सितंबर को उदयपुर में हुई थी राघव-परिणीति की शादी
राघव चड्‌ढा और परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल 24 सितंबर को उदयपुर में शादी की थी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी अपने-अपने परिवार के साथ इस शादी में शरीक हुए थे।

राघव-परिणीति की शादी की तस्वीरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024