इलेक्शन फैक्ट चेक
PM मोदी के भाषण का आधा अधूरा VIDEO वायरल:दावा- PM ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आरक्षण खत्म कर देंगे; जानें सच
28 मिनट पहले
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में PM मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा। वहीं, वीडियो में राहुल गांधी संविधान बचाने की बात कह रहे हैं। वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि PM मोदी ने खुद कहा है कि वह जीतने के बाद आरक्षण खत्म कर देंगे।
- रीतम सिंह नाम के यूजर ने लिखा- जब नरेंद्र मोदी ने खुद माना कि यदि वे सत्ता में आए तो आरक्षण हटा देंगे। बीजेपी चाहती है कि अबकी बार 400 पार भारत का संविधान बदले। कांग्रेस और राहुल गांधी ऐसा कभी नहीं होने देंगे! हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे।