मणिपुर के चूराचांदपुर जिला स्थित SBI बैंक में अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है। हथियारबंद अपराधियों ने के सालबुंग ब्रांच में घुसकर लूटपाट की। हालांकि, मामले में रिपोर्ट दर्ज करने तक लूट की सटीक राशि का पता नहीं चल पाया था।
इससे पहले चुराचांदपुर में SBI की एक ब्रांच से 4 सितंबर, 2020 को दिनदहाड़े लगभग 1.15 करोड़ रुपए की लूट हुई थी। चुराचांदपुर में टेडिम रोड और थांगजम रोड के जंक्शन पर स्थित एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में 10 जुलाई, 2023 को लूट हुई थी। मणिपुर में मई 2023 से जारी हिंसा के बाद से लूट की ये चौथी घटना है।