लोकसभा चुनाव-2024:असम सीएम बोले- …तो राहुल गांधी पाकिस्तान में चुनाव जीतेंगे; शिवसेना (UBT) की स्टार प्रचारक को लेने आया हेलिकॉप्टर क्रैश
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार (3 मई) को कहा कि पाकिस्तान में राहुल गांधी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। पाकिस्तान में अगर चुनाव होता है और राहुल गांधी चुनाव में खड़े होते हैं तो राहुल गांधी बहुत ज्यादा वोट से जीतेंगे। पाकिस्तान में राहुल से हम नहीं जीत सकेंगे। पाकिस्तान में राहुल गांधी जरूर चुनाव जीतेंगे। पाकिस्तान जो चाहेगा भारत में उसका उल्टा होगा।
सरमा का ये बयान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने पर आया है।
महाराष्ट्र के महाड में हेलिकॉप्टर क्रैश, शिवसेना (UBT) नेता को रिसीव करने आया था
महाराष्ट्र के महाड में शिवसेना (UBT) गुट की नेता और पार्टी की स्टार प्रचारक सुषमा दगडू अंधारे को रिसीव करने आया हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सुषमा को कोंकण से बारामती जाना था। घटना शुक्रवार सुबह 9.30 बजे के करीब हुई।
सुषमा ने बताया कि उन्हें चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बारामती जाना था। मैं हेलीपेड तक कार से पहुंची। मैंने देखा कि हेलिकॉप्टर ने आसमान में 2-3 चक्कर लगाए। इसके बाद लैंड होते वक्त क्रैश हो गया। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर का पायलट घायल हुआ है।
सुषमा दगड़ू अंधारे शिव सेना ठाकरे गुट की स्टार प्रचारक हैं। वह राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र की लेक्चरर भी हैं।