केदारनाथ और आस-पास के इलाकों में बेमौसम बर्फबारी से केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियां प्रभावित हुई हैं। 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस वजह से प्रशासन भी तेजी से यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि हाल फिलहाल में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी ने प्रशासन की परेशानियां बढ़ा दी हैं।