Headlines

फिलिस्तीन के सपोर्ट वाली पोस्ट लाइक की, स्कूल ने निकाला:प्रिंसिपल बोलीं- टर्मिनेशन की खबर सोशल मीडिया से मिली, मेरे साथ अन्याय हुआ

मुंबई स्थित सोमैया विद्या विहार स्कूल मैनेजमेंट ने (7 मई) मंगलवार को फिलिस्तीन समर्थक पोस्ट लाइक करने के मामले में प्रिंसिपल परवीन शेख को नौकरी से निकाल दिया।

स्कूल प्रशासन के फैसलों का विरोध करते हुए परवीन शेख ने इसे गलत और अन्यायपूर्ण बताया है।

इससे पहले स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल से इस्तीफे की मांग की थी। जिस पर शेख ने इस आरोप को राजनीति से प्रेरित बताते हुए, कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी।

सोशल मीडिया से टर्मिनेशन की खबर मिलना चौंकाने वाली बात – शेख
परवीन ने कहा कि स्कूल प्रशासन के लेटर से पहले सोशल मीडिया से मेरे टर्मिनेशन की खबर मिलना, चौंकाने वाली बात है। इस तरह टर्मिनेट किया जाना गैर कानूनी और मेरे छवि को खराब करने वाला है।

12 साल से सौमेया विद्या विहार में काम कर रहीं परवीन शेख ने कहा है कि प्रिंसिपल के तौर पर मैंने स्कूल की ग्रोथ करने में काफी मदद की, लेकिन मेरे बुरे समय में स्कूल का पीछे हटना निराशाजनक है।

मैनेजमेंट बोला – स्कूल से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी का ध्यान रखना चाहिए
वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने कहा है कि हम सौमेया विद्या विहार में पढ़ाई के लिए एक बेहतर एनवायरन्मेंट देते है। ऐसे में स्कूल से जुड़े लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखते हुए और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चीजें करनी चाहिए।

मैनेजमेंट ने कहा हम फ्रीडम ऑफ स्पीच का सम्मान करते हैं लेकिन इस तरह के कार्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पूरा मामला क्या है
24 अप्रैल को एक न्यूज पोर्टल ने एक आर्टिकल पब्लिश करते हुए परवीन शेख के सोशल मीडिया बिहेवियर को डिस्टर्बिंग बताया था। आर्टिकल में परवीन शेख के लाइक किए पोस्ट के जरिए उन्हें हमास समर्थक, एंटी हिंदू और उमर खालिद समर्थक बताया गया था।

जिसके बाद 26 अप्रैल को स्कूल मैनेजमेंट ने मीटिंग के बाद शेख परवीन से इस्तीफे की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024