Headlines

मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए:हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं

पीएम मोदी ने रिपब्लिक चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। (वीडियो साभार- रिपब्लिक)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने करप्शन में लूटे गए 17 हजार करोड़ रुपए विक्टिम्स को लौटा दिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं सलाह ले रहा हूं कि लोगों से लूटा गया धन उन्हें कैसे लौटाया जा सकता है।

मोदी ने यह बात रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियों ने 1.25 लाख करोड़ रुपए जब्त किए हैं। हम टीवी पर देखते हैं कि रुपयों के कई ढेर लगे हैं, जो गरीबों और मिडिल क्लास लोगों से लूटे गए हैं। यह धन भी लोगों को लौटाया जा सकता है।

केरल के कोऑपरेटिव बैंक स्कैम का पैसा लौटा चुका हूं
मोदी ने कहा कि केरल में एक बड़ा कोऑपरेटिव बैंक स्कैम है। इसे कम्युनिस्ट लोग कंट्रोल करते हैं। ये पैसा भी गरीबों और मिडिल क्लास का है। मैंने इस स्कैम में शामिल नेताओं की प्रॉपर्टी अटैच की है। मैं सलाह ले रहा हूं, लेकिन कई मामलों में हमें ट्रेल मिल जाती है कि किसने किसे पैसा दिया। अब तक हम 17 हजार करोड़ रुपए लोगों को लौटा चुके हैं।

पीएम ने कहा कि केरल के कोऑपरेटिव बैंक स्कैम में शामिल नेताओं की प्रॉपर्टी अटैच की गई है।

7 मई को भी पीएम ने यही बयान दिया था
7 मई को आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम के वेमागिरी में भी पीएम ने कहा था कि मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों को कैसे लौटाया जाएगा। दरअसल, 6 मई को झारखंड के मंत्री के सचिव के नौकर के घर से 30 करोड़ रुपए मिले थे।

इसे लेकर पीएम ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि ऐसे लोग गांधी परिवार के करीबी क्यों निकलते हैं। इन लोगों ने अपने नौकर के घर को भ्रष्टाचार का गोदाम बना दिया है।’

PM ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग वाले आरोप को नकारा
पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में उन आरोपों का खंडन किया, जिसमें विपक्ष ने कहा था कि पीएम सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब रुपयों के ढेर दिखाई देते हैं, तो कैसे किसी को CBI या ED के काम पर शक हो सकता है। सच ये है कि भ्रष्टाचारी लोग रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं।

30 मार्च को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि इससे पहले किसी सरकार ने इस तरीके से इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया है, न ही किसी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया है, जितना नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते 10 साल में किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024