दिल्ली और पंजाब में खालिस्तानी समर्थक नारे लिखने के आरोप में आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 27 अप्रैल को बठिंडा के जिला प्रशासनिक परिसर और कोर्ट परिसर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे। 9 मई को दिल्ली के झंडेवालान और करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे। इसी मामले में बठिंडा काउंटर-इंटेलिजेंस और पुलिस ने SFJ के खिलाफ यह कार्रवाई की है।