गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह चुनावी मंच पर भावुक हो गए। उन्होंने कहा- डेढ़ साल से मेरे साथ षड्यंत्र किया जा रहा। मेरे शरीर पर इतने हमले हुए कि यह अब पत्थर का हो चुका है। लेकिन, मैं चुप नहीं रह सकता। अभी खेला होना बाकी है।
उन्होंने मुसलमानों से कहा- कोई कहे या न कहे आप हमारा ही खून हो, आपका और हमारा DNA एक है। अगर हम और आप चेक करवा लें, तो 5 पीढ़ी पहले हमारा आपका DNA एक ही निकलेगा। हम आप पहले भाई-भाई थे। भाजपा ने कैसरगंज सीट से बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को दिया है।
विपत्ति-आपातकाल का समय, साथ दीजिए
बृजभूषण ने कार्यकर्ताओं से कहा- इस बार ऊसर में बिया मत बोइए, कमल में बोइए। हमारे ऊपर अहसान हो जाएगा। यह विपत्ति और आपातकाल का समय है, इसलिए साथ दीजिए। उन्होंने कहा- 600 किलोमीटर दूर हरियाणा में बैठकर हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। हमारा राजनीतिक भविष्य समाप्त कर देना चाहते हैं, आपका वोट उनके गाल पर तमाचा होगा।
उन लोगों को सही जवाब मिल जाएगा कि किससे पाला पड़ा है। हम चुप नहीं रह सकते, इसीलिए हमारे साथ षड्यंत्र होता रहता है। 1996 में भी हमारे साथ षड्यंत्र हुआ, तब हमारी पत्नी सांसद बनी थीं। अब 2024 में हमारे साथ षड्यंत्र हुआ।
मेरी तरह बेटा भी 33 साल में बनेगा सांसद
बृजभूषण ने कहा- एक पिता के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि उसका बेटा सांसद बनने जा रहा। मैंने कुछ भी नहीं खोया। मैं भी 33 साल की उम्र में सांसद बना था। अब 33 की उम्र में मेरा बेटा सांसद बनने जा रहा।
बृजभूषण ने कहा था- मैं बुलडोजर नीति का विरोधी
3 दिन पहले बृजभूषण ने बुलडोजर नीति को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- मैंने पहले भी सार्वजनिक मंच से बयान दिया था। आपको याद होगा गोरखपुर का एक मामला था। हमसे पूछा गया, तो मैंने कहा था- मैं बुलडोजर नीति का विरोधी हूं।
आज फिर सार्वजनिक मंच से कहा रहा हूं, मैं बुलडोजर नीति का विरोधी हूं। किसी का घर बड़ी मुश्किल से बनता है। मेरे भाइयों बृजभूषण सिंह ऐसा व्यक्ति है, जो आपके दुख और दर्द को समझता है। मैं इसकी नाराजगी भी झेल रहा हूं। लेकिन कोई बात नहीं, मैं विरोध करता रहूंगा।
पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर तय हो चुके हैं आरोप
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है। कोर्ट ने कहा था, 6 महिला 5 पहलवानों में शिकायतों में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले।
बृजभूषण को अब कोर्ट का ट्रायल फेस करना होगा। जिन धाराओं में उन पर आरोप तय हुए हैं। उनमें धारा-354 में अधिकतम 5, 354-A में अधिकतम 3 और 506 में अधिकतम 2 साल की सजा हो सकती है।