Headlines

लोकसभा चुनाव- 2024:अधीर रंजन बोले- ममता I.N.D.I.A ब्लॉक छोड़कर गईं, मुझे उन पर भरोसा नहीं, वो भाजपा की तरफ भी जा सकती हैं

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार (16 मई) को कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है। वह I.N.D.I.A ब्लॉक छोड़कर भाग गईं। वह आगे भी गठबंधन छोड़कर जा सकती हैं।

दरअसल, ममता ने बुधवार (15 मई) को कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर I.N.D.I.A सत्ता में आता है तो वह उसे बाहर से हर तरह का समर्थन देंगी। ममता ने यह भी साफ किया कि उनका ये समर्थन बंगाल कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली में बनने वाली गठबंधन की सरकार को रहेगा।

ममता के बयान पर अधीर रंजन ने कहा- ममता का कोई भरोसा नहीं है। अगर भाजपा मजबूत रही तो ममता उनकी तरफ भी जा सकती हैं। ममता पहले कांग्रेस को खत्म करने की बात करती थीं। वह कहती थीं कि कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। अब वह कह रही हैं कि I.N.D.I.A को समर्थन देंगी। इसका मतलब है कि कांग्रेस और I.N.D.I.A ब्लॉक सत्ता में आ रही है।

लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें…

लाइव अपडेट्स

18 मिनट पहले

शाह बोले- मैं किसी से नहीं डरता PoK भारत का है, रहेगा और हम वो लेकर रहेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य राम मंदिर बनेगा। ये मंदिर ऐसा होगा कि दुनिया देखेगी।

शाह ने फारुख अब्दुल्ला के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता PoK भारत का है, रहेगा और हम वो लेकर रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

12:35 PM16 मई 2024

तेजस्वी बोले- बेरोजगारी और महंगाई के बारे में प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं कहा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- चार चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं कहा है। न बिहार के लिए कुछ कहा, न बिहार को विशेष राज्य बनाने के लिए कुछ कहा।

भाजपा के लोगों को काम से मतलब नहीं है। झूठ बोलना, नफरत फैलाना और आपस में लड़वाना, इनका(भाजपा) केवल ये ही काम है। झारखंड और बिहार से अगर वे साफ है तो समझ जाइए कि केंद्र में उनकी सरकार बनने नहीं जा रही है।

12:33 PM16 मई 2024

नड्डा बोले- कांग्रेस धरातल की ओर जा रही है, इसका कारण उनके नेताओं के विचार है

ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस धीरे-धीरे अपने पथ से हटते हुए नीचे की ओर जा रही है। धरातल की ओर जा रही है। इसका कारण कोई और नहीं उनके खुद के काम, खुद के विचार, अपनी खुद की कार्यशैली है।

12:25 PM16 मई 2024

संजय राउत बोले- 4 जून को पता चलेगा शिवसेना और NCP कौन है; PM ने कहा था- दोनों पार्टियों का कांग्रेस में विलय पक्का

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा हमने शिवसेना अच्छे से संभाल ली है। 4 जून को पता चलेगा कि शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) कौन है और भाजपा कहां है।

दरअसल, PM मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के डिंडोरी में कहा था कि नकली शिवसेना (उद्धव ठाकरे), नकली राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब ऐसा होगा तो मुझे बाला साहेब ठाकरे की सबसे ज्यादा याद आएगी। बालासाहेब का मानना ​​था कि जिस दिन शिवसेना कांग्रेस की राह पर चलने लगेगी, उस दिन उनकी शिवसेना का अंत हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024