Headlines

लोकसभा चुनाव-2024:राजनाथ बोले- डायनासोर की तरह कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी, UP में साइकल की चेन भी उतर गई है

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंचे। उन्होंने कहा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- साइकल की चेन उतर चुकी है। 2014 में ही आपने साइकल की चेन उतार दी थी। 10 साल तक जिस साइकल पर चेन न हो वह आगे कैसे बढ़ेगी। कांग्रेस की हालत भी खराब है। जैसे विश्व की धरती से डायनासोर लुप्त हो गए वैसे ही भारत से कांग्रेस लुप्त हो जाएगी।

केजरीवाल के प्रधानमंत्री की उम्र और रिटायरमेंट को लेकर दिए बयान पर राजनाथ ने कहा- केजरीवाल बकवास कर रहे हैं। केजरीवाल झूठ बोलकर पॉलिटिक्स करते हैं। ऐसे राजनीति नहीं की जाती है। केजरीवाल कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी CM नहीं रहेंगे। क्या इसका मतलब सिर्फ वे ही CM बने रहेंगे।

किसी मजबूत लीडरशिप के लिए ऐसी बाते करना दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल दावा करते हैं कि उन्होंने दिल्ली में विकास किया। वहां के विकास का अगर असली श्रेय किसी को जाता है तो वे प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024