Headlines

‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं…’ रायबरेली में राहुल के प्रचार में बोलीं सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा की. उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, अपना मानकर रखिएगा. आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेला नहीं पड़ने दिया. हमारे परिवार की यादें रायबरेली से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है. मैं हृदय से आपकी आभारी हूं. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है.

उन्होंने कहा कि 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है. यहां से न केवल मेरे जीवन की कोमल यादें जुड़ी हुई हैं बल्कि पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है. राहुल गांधी कभी भी आपको निराश नहीं करेंगे.

गंगा मां की तरह पवित्र रिश्ता…

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ जो आज तक कायम है. काफी समय के बाद बोलने का मौका मिला है. एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं. आपका इंदिरा जी के प्रति भी असीम लगा था. मैंने उन्हें काम करते हुए काफी करीब से देखा है. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के जनता के प्रति असीम लगाव था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024