Headlines

स्वाति मालीवाल केस, एक VIDEO सामने आया:पुलिस जांच के लिए केजरीवाल के आवास पहुंची; PA पर आरोप- मेरी शर्ट खींची, पेट पर लात मारी

दिल्ली CM आवास पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया। दावा किया जा रहा है कि यह सीएम आवास का है।

मारपीट के बाद स्वाति सोफे पर बैठी हैं। बिभव बाहर निकले और दिल्ली पुलिस की तरफ से तैनात सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस बीच दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक की टीम सीएम आवास पहुंची। ये टीमें यहां से साक्ष्य इकट्ठा कर सकती है। CCTV फुटेज भी चेक करेगी। इसके अलावा, सीएम के स्टाफ से भी पूछताछ करेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस अब स्वाति को लेकर सीएम आवास जाने वाली है। वहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा।

VIDEO में महिला और सिक्योरिटी स्टाफ के बीच की बातचीत

महिला: आज मैं इन सबलोगों को बताऊंगी।
सिक्योरिटी स्टाफ: हां, सबको बता देना।
महिला: आप मेरे को डीसीपी से बात करने दीजिए। मैं एसएचओ सिविल लाइन से बात करूंगी।
सिक्योरिटी स्टाफ: आप यहां नहीं कर सकते।

महिला: आपको जो करना है करो। तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी। अगर टच किया तो।
सिक्योरिटी स्टाफ: आपसे हंबल रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
महिला: 112 पर कॉल कर दी है। पुलिस को आने दीजिए।

सिक्योरिटी स्टाफ: पुलिस भी तो यहां तक नहीं आएगी न।
महिला: कुछ नहीं होगा। अब पुलिस अंदर आएगी। तमाशा होगा।

सिक्योरिटी स्टाफ: बाहर चलिए मैडम।
महिला: उठाकर बाहर फेंक दो।
सिक्योरिटी स्टाफ: हम तो रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

महिला: ये गंजा (गाली दी)
सिक्योरिटी स्टाफ: मैडम बाहर चलिए।

वीडियो सामने आने के बाद स्वाति ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है

स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले को ऐसे समझिए…
यह घटना 13 मई की है। सुबह 9 बजे स्वाति सीएम आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की।

FIR में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024