Headlines

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस:भाजपा नेता का दावा- प्रज्वल के वीडियो डिप्टी CM ने वायरल किए, कुमारस्वामी को फंसाने के लिए 100 करोड़ का ऑफर था

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में भाजपा नेता देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार समेत 4 मंत्रियों पर हासन सांसद प्रज्जवल रेवन्ना के वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए हैं।

मामले में गिरफ्तार देवराजे ने कहा- डिप्टी CM शिवकुमार, कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी, राजस्व मंत्री कृष्णा गौड़ा और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे पेन ड्राइव लीक करने की साजिश में शामिल हैं।

देवराजे ने कहा- डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने मुझे इस केस के जरिए PM, भाजपा और JDS नेता कुमारस्वामी की इमेज खराब करने के लिए कहा था। उन्होंने मुझे 100 करोड़ रुपए ऑफर किए थे।

देवराजे ने कहा- शिवकुमार ने मुझे कहा था कि कुमारस्वामी पर वीडियो वायरल करने के आरोप लगा दो। तुम्हें कुछ नहीं होगा। हम तुम्हें बचा लेंगे। मैंने ऑफर ठुकराया, इसलिए मुझे ही फंसाया गया।

भाजपा नेता देवराजे को यौन उत्पीड़न केस में 10 मई की देर रात को गिरफ्तार किया गया था। उनकी कस्टडी पूरी होने के बाद शुक्रवार को उन्हें हासन की जेल में शिफ्ट किया गया।

देवराजे ने प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ होलेनरसीपुर सीट से 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। प्रज्वल हासन से JDS के सांसद हैं, पार्टी ने उन्हें दोबारा यहां से टिकट दिया है।

देवराजे ने भाजपा के कर्नाटक अध्यक्ष का चिट्‌ठी लिखकर सचेत किया था कि हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कई महिलाओं का यौन शोषण किया है। ऐसे में उन्हें लोकसभा चुनाव में सपोर्ट न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024