दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को हुई मारपीट केस में पीड़ित आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है।
रिपोर्ट में 2 तस्वीरों के साथ स्वाति की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है। दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात 11 बजे स्वाति का मेडिकल AIIMS में करवाया था।
उधर, स्वाति से मारपीट की घटना के दिन का दूसरा वीडियो सामने आया है। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के आखिर में स्वाति महिला सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटक रही हैं और पुलिस अफसरों से बात कर रही हैं। भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
AAP सांसद राघव चड्ढा भी शनिवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। राघव मार्च से ही अपने आंखों की सर्जरी के लिए लंदन में थे।
मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट
13 मई को CM हाउस में क्या हुआ था
स्वाति मालीवाल 13 मई को सुबह 9 बजे CM आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की।
FIR में यह भी लिखा है कि विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है।
मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ 17 मई को FIR दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।