Headlines

कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान व्यक्ति ने थप्पड़ मारा:माला पहनाने के बहाने आया था, कन्हैया के समर्थकों ने हमलावर की पिटाई की

दिल्ली की नॉर्थ सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने आया और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। उसने कन्हैया पर स्याही भी फेंकी।

कन्हैया के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हमलावर को काफी चोटें आई हैं।

हालांकि, कन्हैया कुमार सुरक्षित हैं। घटना के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा से भी हाथापाई की गई। इसे लेकर छाया ने पुलिस थाने में शिकायत की है।

कन्हैया के समर्थकों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी।

AAP के ऑफिस पहुंचे थे, तभी घटना हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्हैया कुमार को शुक्रवार को प्रचार के लिए न्यू उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे थे। मीटिंग पूरी होने के बाद वे AAP पार्षद छाया के साथ नीचे आए। इस दौरान कई लोग नारेबाजी करते हुए कन्हैया के पास पहुंच गए। इन्हीं में से एक शख्स माला पहनाने के दौरान कन्हैया को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद लोगों ने कन्हैया को काले झंडे दिखाते हुए गो बैक-गो बैक के नारे लगाए।

कन्हैया ने मनोज तिवारी पर लगाया हमला करवाने का आरोप
इस घटना के बाद कन्हैया कुमार वहां पर कार पर चढ़कर लोगों को ललकारने लगे। कन्हैया ने भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर चुनाव हारने के कारण उनसे डरकर अपने ऊपर गुंडे भेजकर हमला करने का आरोप लगाया। कन्हैया ने कहा, ‘भाजपा 400 पार नहीं, लोकतंत्र को खत्म करने की तैयारी कर रही है। हमारा मुकाबला अन्याय से है। मैं डरने वाला नहीं हूं।’

घटना के बाद कन्हैया ने कार पर चढ़कर विक्ट्री का निशान दिखाया।

आरोपी बोला- टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाने वाले को सजा दी
कन्हैया पर हमला करने वाले शख्स ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कन्हैया ने देश के खिलाफ नारे लगाए थे, जिसकी वजह से वे नाराज थे। उसने कहा कि कन्हैया ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं, हम शर्मिंदा हैं जैसे नारे लगाए थे। आज हमने उसके मुंह पर चांटा देकर जवाब दिया है कि भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता, जब तक हमारे जैसे सनातनी शेर जिंदा हैं।

दक्ष कुमार मस्जिद में जूते पहनकर घुसने पर गिरफ्तार हो चुका
दिल्ली में I.N.D.I.A अलायंस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को कैंपने के दौरान हमला करने वाला दक्ष कुमार गाजियाबाद का रहने वाला है। वो कुछ दिनों पहले जूते लेकर मस्जिद के अंदर घुस गया था। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। दक्ष, हिन्दू रक्षा दल (HRD) से भी जुड़ा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024