ED ने हेमंत सोरेन को बुधवार को साढ़े सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी उन्हें हिरासत में लेकर रात सवा आठ बजे CM हाउस से राजभवन पहुंची, जहां हेमंत सोरेन ने इस्तीफा सौंपा। यहीं उनके करीबी चंपई सोरेन ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि हमारे 43 विधायक बाहर खड़े हैं, चाहें तो गिनती कर लें। इस पर राज्यपाल ने कहा कि पत्र पढ़ रहा हूं। इसके बाद बुलावा भेजूंगा।
81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है। 43 विधायक चंपई के साथ राजभवन गए थे, जबकि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है।