प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में 2 चुनावी रैली करेंगे। पहली चुनावी रैली में वह अंबाला में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए प्रचार करेंगे। वहीं, दूसरी रैली सोनीपत के गोहाना में रखी गई है। यह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ है। PM मोदी यहां से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली के लिए वोट की अपील करेंगे।
इन दोनों रैलियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 लोकसभा सीट अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और रोहतक को साधने का प्रयास करेंगे। अंबाला में रैली की वजह उनकी रतन लाल कटारिया से दोस्ती को बताया जा रहा है। यही वजह है कि मोदी रतन लाल की पत्नी बंतो कटारिया के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अंबाला आ रहे हैं।
वहीं गोहाना में मोदी पहुंचेंगे, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ है। यहां से वह सोनीपत, रोहतक और करनाल लोकसभा को साधेंगे।
इन दोनों रैलियों को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। अंबाला में लोगों के बैठने के लिए 20 हजार कुर्सियां मंगाई गई हैं। गोहाना में भी 15 हजार के करीब कुर्सियां लगाई गई हैं।
अंबाला में रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1 बजे पहुंचेंगे। दो घंटे यहां रहने के बाद वह गोहाना के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।