Headlines

कश्मीर में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल को गोली मारी:पति की हालत गंभीर, राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार (18 मई) रात आतंकियों ने टूरिस्ट कपल को गोली मारी है। इनमें पति की हालत गंभीर है। ये राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं।

महिला का नाम फराह और उसके पति का नाम तबरेज है। दोनों को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हए जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कपल पहलगाम के यानेर इलाके में घूमने आया था और रिजॉर्ट में रुका हुआ था।

एक घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है। उधर, शोपियां जिले के हुरपोरा इलाके में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख को आतंकियों ने गोली मारी है।

फराह और उसके पति तबरेज को जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है।
हुरपोरा इलाके में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख को आतंकियों ने गोली मारी है।

4 मई को एयरफोर्स​ जवानों पर हमला हुआ था​​​​​​
इससे पहले 4 मई को पुंछ में एयरफोर्स जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया था।

हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की थी। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं थीं।

सेना के सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। एयरफोर्स ने X पर बताया कि हमारे जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024