Headlines

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अरेस्ट वारंट:हासन सांसद 23 दिन से गायब है; इंटरपोल से भी ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो चुका

बेंगलुरु की स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने शनिवार 18 मई को वारंट जारी किया। इंटरपोल ने भी प्रज्वल के नाम ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

प्रज्वल के पर तीन महिलाओं के उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हैं। प्रज्वल 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे, तब से उनका कोई पता नहीं है।

इसी केस में उनके पिता और होलेनरासीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना भी आरोपी हैं। हालांकि एचडी रेवन्ना किडनैपिंग केस में जमानत पर हैं।

पोते के केस में पहली बार बोले पूर्व पीएम देवगौड़ा- एक्शन से आपत्ति नहीं
पूर्व PM एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल को लेकर पहली बार शनिवार (18 मई) को बयान दिया। उन्होंने कहा- प्रज्वल के खिलाफ एक्शन से मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन रेवन्ना पर चल रहे केस उन्हें फंसाने के लिए बनाए गए हैं। देवगौड़ा ने कहा- प्रज्वल विदेश जा चुका है। कुमारस्वामी पहले ही कह चुके हैं कि सरकार कानून के हिसाब से एक्शन ले।

इस केस से कई लोग जुड़े हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं। लेकिन महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए। ​​​​एचडी रेवन्ना के केस को लेकर देवगौड़ा ने कहा- लोगों को पता होना चाहिए कि रेवन्ना के खिलाफ लगे केस कैसे बनाए गए हैं। एक केस में उन्हें बेल मिल गई है। एक केस में कल सुनवाई होनी है।

क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल

  • पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिली।
  • दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिसमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न करते देखा गया। महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं किए गए।
  • देवराजे गौड़ा पर इन्हीं वीडियो को लीक करने का आरोप है। हालांकि, इन आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया था। कर्नाटक सरकार की बनाई SIT इसकी जांच कर रही है।
  • SIT ने प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की है।

वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड किए गए प्रज्वल
28 अप्रैल को प्रज्वल के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि इन वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया।

4 मई को अरेस्ट हुए थे प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिला की किडनैपिंग के केस में सोमवार (13 मई) को JDS नेता एचडी रेवन्ना को स्पेशल कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई। उन्हें पांच लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी गई है। कोर्ट में रेवन्ना को दो निजी जमानतदार भी पेश करने पड़े।

अदालत ने रेवन्ना को SIT जांच में सहयोग करने और सबूतों को नष्ट या छेड़छाड़ नहीं करने का भी निर्देश दिया है। एचडी रेवन्ना, देवगौड़ा परिवार के पहले सदस्य हैं, जिन्हें किसी केस में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024