लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह रविवार 19 मई को बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि जब मैं बेतिया आया हूं, 4 चरण के चुनाव हो चुके हैं। कल पांचवें चरण का चुनाव है। आपको परिणाम जानना है क्या? मेरी बात डायरी में लिख लीजिए, 4 चरण के चुनाव में मोदी जी 270 पार कर चुके हैं। राहुल बाबा को 40 सीटें तो लालू जी की पार्टी को 4 सीटें भी नहीं मिल रहीं। INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो चुका है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- राहुल बाबा PoK हमारा है और हमेशा रहेगा। हम इसे वापस लेकर रहेंगे। आपने 70 साल तक आर्टिकल 370 बनाए रखा, लेकिन लोगों ने PM मोदी को वोट दिया और उन्होंने इसे हटा दिया। पूर्ण बहुमत प्राप्त करके तेज गति से 400 की ओर आगे बढ़ने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर रही है।