Headlines

लोकसभा चुनाव-2024:अखिलेश बोले- जनता भाजपा को इस बार 140 सीटों के लिए तरसा देगी, सपा की दिल्ली की सरकार से सीधी लड़ाई

सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों, युवाओं और उद्योगपतियों के साथ भेदभाव किया है। ये संविधान बचाने का चुनाव है। भाजपा 400 सीट जीतने की बात कह रही है। 543 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जनता उन्हें (भाजपा को) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। हमारी दिल्ली की सरकार से सीधी लड़ाई है।

वहीं, पीएम मोदी न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बोला। वे केवल कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति को बेनकाब करना चाहता हैं। PM ने यह भी कहा- बीजेपी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही, न सिर्फ आज बल्कि कभी भी नहीं।

उन्होंने कांग्रेस पर संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा हम किसी को भी विशेष नागरिक के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।

मोदी ने कहा कि दक्षिण में बीजेपी को लेकर कई मिथक फैलाए गए हैं, जैसे बीजेपी अर्बन सेंट्रिक और बनिया-ब्राह्मण की पार्टी है। लेकिन यहां BJP ही सबसे बड़ी पार्टी होगी। 4 चरणों के चुनाव के बाद एनडीए 400 सीटें जीतने की तरफ बढ़ रहा है।

इधर, चुनाव आयोग से एटा के अलीगंज में एक बूथ पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की गई है। साथ ही पोलिंग पार्टी पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस बूथ पर एक लड़के ने 8 बार वोट डालने का वीडियो सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024