प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को विशेष विमान से पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें रिसीव किया। पटना एयरपोर्ट से वे सीधा सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे। जहां वे उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे।
8 बजे पीएम बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे। यहां वे बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। करीब एक घंटे की मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना होंगे और वहीं विश्राम करेंगे।
कल सुबह प्रधानमंत्री राजभवन से योगा और नाश्ता करने के बाद मोतिहारी और सीवान में जनसभा करेंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री मंगलवार को पटना के ईको पार्क या वीर कुंवर सिंह पार्क जा सकते हैं।