पुरी से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा प्रचार के दौरान कहा कि भगवान जगन्नाथ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई दी। संबित ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के रोड शो की भारी सफलता पर मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं। सभी में मैंने यही कहा कि मोदी जी भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के भक्त हैं। एक बाइट में इसका उल्टा निकल गया। कभी-कभी जीभ फिसल जाती है। इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पहली बार अपनी पत्नी सुनीता के साथ प्रचार किया। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं। INDIA ब्लॉक को चुनाव में जबर्दस्त जीत मिलने वाली है।
इस बीच, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने कहा कि मैं रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ का आदर करती हूं। मैं उन संस्थानों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं उन एक-दो संन्यासियों की आलोचना करती हूं जो राजनीति में लिप्त हैं। ममता ने 18 मई को कहा था कि कुछ मठों के संन्यासी भाजपा के आदेश से चलते हैं। पीएम मोदी ने इस बयान को आड़े हाथ लिया और कहा कि ममता ने मुस्लिम कट्टरपंथियों के चलते ऐसा कहा।
इधर, चुनाव आयोग से एटा के अलीगंज में एक बूथ पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की गई है। साथ ही पोलिंग पार्टी पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस बूथ पर एक लड़के ने 8 बार वोट डालने का वीडियो सामने आया है।