Headlines

राजस्थान-MP समेत 6 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट:कोटा में लू से 1 की मौत; दिल्ली में तापमान 47º, केरल में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 25 मई को मतदान वाले दिन तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है।

देश में तेज गर्मी के साथ अब हीटवेव का दौर भी लगातार जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज से 4 दिन तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के जम्मू डिविजन में भी आज लू चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में आने वाले 4-5 दिन तक लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

इसके अलावा लू की चेतावनी वाले राज्यों में में तापमान भी 44 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को तापमान 47.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रविवार को तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंचा था।

गर्मी की वजह से पंजाब के स्कूलों में मंगलवार से गर्मियों की छुट्‌टी का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, हिमाचल, जम्मू में स्कूलों का समय जल्दी कर दिया गया है। दिल्ली में भी स्कूलों को तुरंत बंद करने को कहा गया है।

केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी
दक्षिण भारत के राज्य केरल और तमिलनाडु मानसून आने से पहले ही बारिश से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं।

केरल में बारिश की वजह से भूस्खलन और बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है। यहां सोमवार को भी तेज बारिश हुई थी, जिससे कई जगह पानी पेड़ गिरने की खबर है।

अगले 3 दिन का मौसम का अनुमान

22 मई: MP समेत 13 राज्यों में हीटवेव चलेगी, 5 राज्यों में बारिश का भी अनुमान

  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट है।
  • तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, निकोबार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होगी।
  • गोवा में उमसभरी गर्मी होगी, राजस्थान में गर्म रात की संभावना है।

23 मई: मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान

  • बिहार, गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान है।
  • राजस्थान के पूर्वी इलाकों में रात में तापमान बढ़ेगा। यहां हीटवेव का भी अनुमान है।
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट रहेगा।

24 मई: UP राजस्था में रात में तेज गर्मी का अनुमान, 6 राज्यों में बारिश होगी

  • उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रात में तेज गर्मी का अनुमान है। दिल्ली और पंजाब में हीटवेव चलेगी।
  • केरल और पश्चिम बंगाल में समुद्री तटों के आसपास के शहरों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
  • पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश होगी।

केरल में 48 घंटे में 200 मिमी बारिश

यह तस्वीर केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के समुद्री तट की है। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है। अलर्ट के कारण मछुआरों ने मछली पकड़ने वाली नावों को तट पर खड़ा कर दिया है।

मौसम विभाग ने केरल के 4 जिलों के साथ तिरुवनंतपुरम और दक्षिण तमिलनाडु तटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, राजधानी तिरुवनंतपुरम में पिछले 48 घंटों में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

कोझिकोड में पिछले 24 घंटों में 116 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के अलावा 30 से 40 किमी की स्पीड से हवा चलने की भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024