प्रज्वल से कुमारस्वामी की अपील- भारत लौट आओ:चोर-पुलिस का खेल कब तक चलेगा; कर्नाटक गृह विभाग ने केंद्र को लिखा- डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करें
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सेक्स स्कैंडल में फरार अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से भारत लौटने की अपील की है। उन्होंने प्रज्वल को 48 घंटे के अंदर सरेंडर करने और जांच में मदद करने की सलाह दी है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कुमारस्वामी ने सोमवार (20 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- आपके (प्रज्वल) दादाजी एचडी देवगौड़ा (पूर्व PM) आपको राजनीतिक रूप से आगे बढ़ता देखना चाहते थे। आपके मन में उनके लिए जरा भी सम्मान है, तो आप जिस भी देश में हैं, वहां से वापस आइए।
कुमारस्वामी ने कहा- छिपने की कोई जरूरत नहीं है। कोई डर नहीं होना चाहिए। इस देश का कानून जिंदा है। कब तक चोर-पुलिस का खेला चलेगा? लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है। आप कब तक विदेश में रहना चाहते हैं?
JDS नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित महिलाओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा- मैं उन मां-बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं, जो दर्दनाक मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं। ऐसी घटना नामंजूर है। इससे हमारा सिर शर्म से झुक गया है। वहीं, कर्नाटक सरकार ने केंद्र से कहा है कि प्रज्वल का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल करें।
उधर, प्रज्वल के पिता और विधायक एचडी रेवन्ना को कर्नाटक की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यौन उत्पीड़न केस में सोमवार को जमानत दे दी। इससे पहले उन्हें किडनैपिंग केस में 14 मई को जमानत मिली थी।
कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय से कहा- प्रज्वल का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल करें
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा है कि हासन से सांसद और इस चुनाव में भी हासन से JDS से कैंडिडेट प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द किया जाए।
परमेश्वर ने ये भी कहा कि सीएम (मुख्यमंत्री) पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कानून के मुताबिक गृह विभाग की तरफ से इसे लिखना अलग बात है। प्रज्वल के खिलाफ वारंट जारी है। हमने वारंट के आधार पर लेटर लिखा है, जिसमें कहा है कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल किया जाए।
प्रज्वल कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी है। उनके खिलाफ कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। बताया गया था कि प्रज्वल 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे। 26 अप्रैल को प्रज्वल के चुनाव क्षेत्र में वोटिंग थी।
राज्य सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए
कुमारस्वामी ने राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर अपने परिवार और समर्थकों के फोन टैप करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा- मेरे आसपास के 40 लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं। फोन पर जो भी बातचीत होती है, उस पर नजर रखी जा रही है।
कुमारस्वामी ने दावा किया कि एचडी रेवन्ना का फोन भी टैप किया जा रहा है। हालांकि, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज किया और इसे पब्लिक स्टंट करार दिया।
क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल?
- पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिली।
- दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिसमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया। महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं किए गए थे।
- देवराजे गौड़ा पर इन वीडियो को लीक करने का आरोप है। हालांकि, इन आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया था। कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT बनाई।
- SIT ने प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की है। प्रज्वल फिलहाल फरार हैं। वे 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे, तब से उनका कोई पता नहीं है।
- एचडी रेवन्ना को अश्लील वीडियो केस से जुड़े किडनैपिंग केस में 4 मई को गिरफ्तार किया गया था। 14 मई को उन्हें जमानत मिल गई थी।
- बेंगलुरु की स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इंटरपोल ने भी प्रज्वल के नाम ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड किए गए प्रज्वल
28 अप्रैल को प्रज्वल के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि इन वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को JDS से सस्पेंड कर दिया गया।