BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के दफ्तरों में जांच एजेंसी ED ने रेड की। कंपनी के दिल्ली और चेन्नई के दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन मामले में की जा रही है। फॉरेन करेंसी के फ्लो को नियंत्रित करने के लिए 1999 में FEMA बनाया गया था।
चेन्नई में इंडिया सीमेंट्स के दो और दिल्ली में एक दफ्तर में बुधवार से तलाशी जारी है। कंपनी का कहना है कि वो एजेंसी की जांच में सहयोग कर रही है।
इंडिया सीमेंट्स देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं। रेवन्यू के लिहाज से यह 9वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध सीमेंट कंपनी है। इसके तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 7 प्लांट हैं।
CSK में श्रीनिवासन की 28.14% हिस्सेदारी है
श्रीनिवासन IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक भी हैं। फैमली को मिलाकर उनके पास 28.14% हिस्सेदारी है। श्रीनिवासन और उनकी बेटी रूपा की पिछले साल ही CSK टीम के मालिक के तौर पर वापसी हुई थी। उन्होंने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स को 91 मिलियन डॉलर में खरीदा था। साल 2013 में एन श्रीनिवासन की टीम CSK का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया था। इसके बाद टीम पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया था।